Get App

Dussehra Makeup Looks: घंटों तक टिकेगा मेकअप, चाहे झूले पर झूलो या भीड़ में घूमो, जानें कैसे सेट करें मेकअप

Dussehra Makeup Looks: त्योहारों में खूबसूरत दिखने की तैयारी तो हर कोई करता है, लेकिन सबसे बड़ी टेंशन यही रहती है कि मेकअप टिकेगा या पसीने में बह जाएगा। खासकर दशहरे के मेले में घंटों बाहर रहने पर लुक खराब होना आम बात है। तो कैसे रखें मेकअप पूरे दिन परफेक्ट?

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 2:52 PM
Dussehra Makeup Looks: घंटों तक टिकेगा मेकअप, चाहे झूले पर झूलो या भीड़ में घूमो, जानें कैसे सेट करें मेकअप
Dussehra Makeup Looks: दशहरे की शाम में आंखों का मेकअप आपके लुक को खास बनाता है।

त्योहारों का मौसम आते ही रौनक और उत्साह हर तरफ बिखर जाता है। घर से लेकर मेले तक, हर कोई खूबसूरत और सबसे अलग दिखना चाहता है। खासतौर पर लड़कियों के लिए तो मेकअप त्योहार की तैयारियों का सबसे अहम हिस्सा होता है। लेकिन एक परेशानी हर बार सामने आती है गर्मी और भीड़भाड़ में घंटों सजने-संवरने के बाद भी मेकअप ज्यादा देर टिक नहीं पाता। पसीने और धूल-धूप के कारण चेहरा फीका पड़ने लगता है, बेस मेल्ट हो जाता है और पूरा लुक बिगड़ जाता है। खासकर दशहरे जैसे त्योहार में, जब दिनभर बाहर रहना हो, तो मेकअप को फ्लॉलेस बनाए रखना किसी चुनौती से कम नहीं।

ऐसे में जरूरत होती है कुछ स्मार्ट ट्रिक्स की, जो आपके लुक को पूरे दिन ताजा और दमकता हुआ बनाए रखें। अगर आप भी सोच रही हैं कि मेले में घूमते समय आपका मेकअप कैसे बरकरार रहे, तो आगे दिए गए आसान लेकिन असरदार टिप्स जरूर आजमाएं।

बेस की मजबूती से बनता है पूरा खेल

चेहरे का ग्लो तभी लंबे समय तक बरकरार रह सकता है, जब आपका बेस स्मूद और स्ट्रॉन्ग हो। इसके लिए मेकअप शुरू करने से पहले स्किन को अच्छे से प्रेप करें और प्राइमर का इस्तेमाल जरूर करें। ये आपकी स्किन को न सिर्फ स्मूद बनाता है बल्कि उन जगहों पर पसीना भी कंट्रोल करता है, जहां सबसे ज्यादा परेशानी होती है जैसे नाक और माथा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें