त्योहारों का मौसम आते ही रौनक और उत्साह हर तरफ बिखर जाता है। घर से लेकर मेले तक, हर कोई खूबसूरत और सबसे अलग दिखना चाहता है। खासतौर पर लड़कियों के लिए तो मेकअप त्योहार की तैयारियों का सबसे अहम हिस्सा होता है। लेकिन एक परेशानी हर बार सामने आती है गर्मी और भीड़भाड़ में घंटों सजने-संवरने के बाद भी मेकअप ज्यादा देर टिक नहीं पाता। पसीने और धूल-धूप के कारण चेहरा फीका पड़ने लगता है, बेस मेल्ट हो जाता है और पूरा लुक बिगड़ जाता है। खासकर दशहरे जैसे त्योहार में, जब दिनभर बाहर रहना हो, तो मेकअप को फ्लॉलेस बनाए रखना किसी चुनौती से कम नहीं।