Healthy Hair Tips: आज की भगदौड़ वाली जिंदगी में लंबे, घने और खूबसूरत बालों की चाहत बस सपना बन कर रह गई है। पोषण की कमी, तनाव, अधूरी नींद और प्रदूषण ने इंसान की बैंड बजा रखी है। बाल भी इससे अछूते नहीं हैं। लेकिन बालों को इन सबके बीच हेल्दी रखने के लिए कुछ उपाय तो करने ही होंगे। तो चलिए आज जानते हैं सरसों के तेल से जुड़े कुछ ऐसे आसान और घरेलू उपायों के बारे में जिनका इस्तेमाल सस्ता होने के साथ ही साइड अफेक्ट से मुक्त भी है।