घी सिर्फ खाने का स्वाद ही बढ़ाने वाला आइटम नहीं है, बल्कि ये आपके होंठों के लिए भी चमत्कारिक फायदेमंद साबित हो सकता है। इसमें मौजूद विटामिन A, E और जरूरी फैटी एसिड्स होंठों को गहराई से मॉइस्चराइज करते हैं और उन्हें मुलायम बनाए रखते हैं। खासकर सर्दियों के मौसम या तेज धूप में होंठ जल्दी रूखे और फट जाते हैं, जिससे दर्द और झुर्रियों की समस्या हो सकती है। ऐसे समय में घी लिप बाम का इस्तेमाल सबसे आसान और नेचुरल तरीका है होंठों को नमी देने और लंबे समय तक नरम बनाए रखने का। ये केमिकल फ्री है, इसलिए एलर्जी या जलन का डर नहीं रहता।