चेहरे की सुंदरता की शुरुआत हमेशा सफाई से होती है। दिनभर हमारी स्किन पर धूल-मिट्टी, पसीना और गंदगी जमा हो जाती है। अगर इसे साफ नहीं किया तो चेहरा डल और थका-थका सा दिखने लगता है। इसलिए सबसे पहले चेहरे को सामान्य पानी से अच्छे से धोना बहुत जरूरी है। पानी से धोने से सिर्फ गंदगी ही नहीं हटती, बल्कि पोर्स भी खुल जाते हैं और स्किन आगे की देखभाल के लिए तैयार हो जाती है। इसे ऐसे समझो जैसे आपकी त्वचा का “रीसेट बटन” दब गया हो। चेहरा तुरंत ताजगी महसूस करता है और हल्का-हल्का आराम मिलता है। ये छोटा स्टेप ही आपकी स्किनकेयर की नींव बनाता है। रोजाना या जब भी जरूरत हो, यह तरीका अपनाने से चेहरे पर प्राकृतिक चमक और साफ-सफाई बनी रहती है।