Get App

सेहत ही नहीं चेहरे पर भी रौनक लाता है खीरा, बस ऐसे करें इस्तेमाल

Glowing tips: खीरा सिर्फ सेहत के लिए ही नहीं, बल्कि त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद है। अगर चेहरा थका हुआ, डल या ऑयली दिख रहा है, तो घर पर 5 मिनट में खीरे से आसान फेस क्लीन-अप करें। यह तरीका त्वचा को तुरंत ताजगी और नेचुरल ग्लो देने में मदद करेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 02, 2025 पर 4:23 PM
सेहत ही नहीं चेहरे पर भी रौनक लाता है खीरा, बस ऐसे करें इस्तेमाल
Glowing tips: पैक धोने के बाद चेहरा ठंडे पानी से साफ करें और हल्का मॉइश्चराइजर लगाएं।

चेहरे की सुंदरता की शुरुआत हमेशा सफाई से होती है। दिनभर हमारी स्किन पर धूल-मिट्टी, पसीना और गंदगी जमा हो जाती है। अगर इसे साफ नहीं किया तो चेहरा डल और थका-थका सा दिखने लगता है। इसलिए सबसे पहले चेहरे को सामान्य पानी से अच्छे से धोना बहुत जरूरी है। पानी से धोने से सिर्फ गंदगी ही नहीं हटती, बल्कि पोर्स भी खुल जाते हैं और स्किन आगे की देखभाल के लिए तैयार हो जाती है। इसे ऐसे समझो जैसे आपकी त्वचा का “रीसेट बटन” दब गया हो। चेहरा तुरंत ताजगी महसूस करता है और हल्का-हल्का आराम मिलता है। ये छोटा स्टेप ही आपकी स्किनकेयर की नींव बनाता है। रोजाना या जब भी जरूरत हो, यह तरीका अपनाने से चेहरे पर प्राकृतिक चमक और साफ-सफाई बनी रहती है।

खीरे की स्लाइस

अब खीरे के गोल स्लाइस काटें और चेहरे पर धीरे-धीरे 2-3 मिनट तक मसाज करें। इससे ब्लड सर्क्युलेशन बढ़ता है और चेहरे पर रिलैक्सिंग इफेक्ट आता है। आप महसूस करेंगे जैसे आपकी स्किन सांस ले रही हो।

खीरे का रस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें