पीपीएफएएस म्यूचुअल फंड की पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड में इनवेस्टर कर टैक्स-फ्री रिटर्न का फायदा उठा सकते हैं। दरअसल, फंड हाउस ने अपनी इस स्कीम में एक बड़े बदलाव का ऐलान किया है। यह बदलाव 31 अक्टूबर से लागू हो जाएगा। फंड हाउस ने कहा कि इस स्कीम में आईडीसीडब्ल्यू का भी ऑप्शन मिलेगा। पहले इस स्कीम में सिर्फ ग्रोथ का ऑप्शन उपलब्ध था। आईडीसीडब्ल्यू का मतलब इनकम डिस्ट्रिब्यूशन कम कैपिटल विड्रॉल है।