Get App

मोहसिन नकवी को 'एशिया कप की ट्रॉफी चुराने' के लिए गोल्ड मेडल देगा पाकिस्तान!

एशिया कप 2025 के फाइनल को लेकर चल रहे ड्रामे के बीच, पाकिस्तान कथित तौर पर नकवी को सम्मानित करने वाला है। खबरों के अनुसार, भारत के साथ ट्रॉफी सौंपने के विवाद में उनके 'फर्जी' कड़े रुख के लिए नकवी को एक विशेष गोल्ड मेडल दिया जाएगा। नकवी को कराची में शहीद जुल्फिकार अली भुट्टो उत्कृष्टता स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Oct 03, 2025 पर 6:17 PM
मोहसिन नकवी को 'एशिया कप की ट्रॉफी चुराने' के लिए गोल्ड मेडल देगा पाकिस्तान!
Asia Cup Trophy 2025: मोहसिन नकवी को 'एशिया कप की ट्रॉफी चुराने' के लिए गोल्ड मेडल देगा पाकिस्तान

पाकिस्तान के गृह मंत्री और ACC चीफ मोहसिन नकवी रविवार, 28 सितंबर को दुबई में एशिया कप 2025 की ट्रॉफी चुराकर सुर्खियों में आ गए। एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम से एशिया कप ट्रॉफी अपने साथ ही लेकर चले गए, क्योंकि भारत ने फाइनल में पाकिस्तान पर 5 विकेट से जीत के बाद उनके हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। एशिया कप 2025 के फाइनल को लेकर चल रहे ड्रामे के बीच, पाकिस्तान कथित तौर पर नकवी को सम्मानित करने वाला है।

CNN-News18 ने बताया, खबरों के अनुसार, भारत के साथ ट्रॉफी सौंपने के विवाद में उनके इस 'फर्जी' कड़े रुख के लिए नकवी को एक विशेष गोल्ड मेडल दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, नकवी को कराची में शहीद जुल्फिकार अली भुट्टो उत्कृष्टता स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार उन्हें एशिया कप फाइनल के दौरान भारतीय मांगों के खिलाफ उनके "दृढ़ और सैद्धांतिक रुख" के लिए दिया जा रहा है।

Firstpost के अनुसार, कराची बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट गुलाम अब्बास जमाल ने नकवी को यह पुरस्कार देने की घोषणा की है। द नेशन के अनुसार, कराची में एक भव्य समारोह में नकवी को यह मेडल दिया जाएगा, जहां PPP अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी के चीफ गेस्ट होने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें