Credit Cards

Sana Mir: 'प्लीज राजनीतिकरण न करें'; ट्रोल होने के बाद ‘आजाद कश्मीर’ वाले विवादित बयान पर सना मीर ने दी सफाई

Sana Mir Azad Kashmir Comment Row: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के दौरान लाइव कमेंट्री में 'आजाद कश्मीर' वाले बयान पर विवाद खड़ा करने के बाद पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सना मीर ने सोशल मीडिया पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मेरे दिल में किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है

अपडेटेड Oct 03, 2025 पर 4:23 PM
Story continues below Advertisement
Sana Mir: भारतीय फैंस ने ICC से सना मीर को कमेंट्री से हटाने की मांग की है

Sana Mir Azad Kashmir Comment Rowपाकिस्तान की पूर्व कप्तान सना मीर ने महिला वर्ल्ड कप के दौरान लाइव कमेंट्री में अपनी विवादास्पद 'आजाद कश्मीर' टिप्पणी का बचाव करते हुए सफाई दी है। उन्होंने कहा कि यह केवल बल्लेबाज नतालिया परवेज के विवादित क्षेत्र से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक के सफर के दौरान सामने आई चुनौतियों’ की जानकारी देने के बारे में था। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को खेले गए मैच में कमेंट्री के दौरान सना ने कहा कि परवेज 'आजाद कश्मीर’ से हैं। यह टिप्पणी भारतीय प्रशंसकों को पसंद नहीं आई।

भारतीय फैंस ने सना को बताया कि 'आजाद कश्मीर' नहीं बल्कि इसका सही शब्द पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) हैं। भारतीय प्रशंसकों ने सना पर राजनीतिक टिप्पणी करने का आरोप लगाया। लोगों ने ICC को टैग करते हुए उन्हें कमेंट्री से तुरंत हटाने की मांग की।

सना ने इन आरोपों के बाद X पर लिखा, "एक पाकिस्तानी खिलाड़ी के गृहनगर के बारे में मेरी टिप्पणी का उद्देश्य केवल यह बताना था कि पाकिस्तान के एक खास क्षेत्र से आने के कारण उसे किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा और उसका अविश्वसनीय सफर कैसा रहा। यह उस कहानी का हिस्सा है जो हम कमेंटेटर के तौर पर बताते हैं कि खिलाड़ी कहां से आते हैं।"


उन्होंने कहा, "मैंने आज दूसरे क्षेत्रों से आने वाले दो अन्य खिलाड़ियों के लिए भी ऐसा ही किया। कृपया इसका राजनीतिकरण न करें। ICC के लिए एक कमेंटेटर के रूप में हमारा काम खेल, टीमों और खिलाड़ियों पर ध्यान केंद्रित कर उनके साहस और दृढ़ता की प्रेरक कहानियों को उजागर करना है। मेरे दिल में कोई दुर्भावना नहीं है या किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है।"

भारतीय फैंस ने की हटाने की मांग

भारतीय प्रशंसकों ने आईसीसी और बीसीसीआई को टैग करते हुए क्रिकेट खेल का 'राजनीतिकरण' करने के लिए उन्हें कमेंट्री टीम से हटाने की मांग की। सना ने हालांकि कहा कि उनकी टिप्पणी को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया। उन्होंने अपने द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों का एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि इस सोर्स को बाद में अपडेट कर दिया गया है।

उन्होंने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कैसे चीजों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है और खेलों से जुड़े लोगों पर अनावश्यक दबाव डाला जा रहा है। यह दुखद है कि इसके लिए सार्वजनिक स्तर पर स्पष्टीकरण की आवश्यकता है।"

उन्होंने कहा, "मैं वह स्क्रीनशॉट भी अटैच कर रही हूं जहां से मैं ज्यादातर खिलाड़ियों पर शोध करती हूं, चाहे वे पाकिस्तान के हों या किसी और देश के। मुझे पता है कि अब तक उन्होंने इसे बदल दिया होगा, लेकिन मैं इसी की बात कर रही थी।"

महिला क्रिकेट महाकुंभ जारी

भारत और श्रीलंका महिला क्रिकेट के वैश्विक महाकुंभ की संयुक्त मेजबानी कर रहे हैं। पाकिस्तान अपने सभी मैच श्रीलंका में खेल रहा है। इससे पहले दुबई में पुरुषों के एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच तनातनी देखने को मिली।

यह विवाद फाइनल में उस समय और बढ़ गया जब भारत को फाइनल में पाकिस्तान को हराकर चैंपियन बनने के बावजूद ट्रॉफी नहीं दी गयी। भारतीय खिलाड़ियों ने इस साल पहलगाम में आतंकवादी हमले के विरोध में एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। नकवी पाकिस्तान सरकार में गृह मंत्री भी है।

ये भी पढ़ें- KL Rahul: केएल राहुल ने 9 साल बाद घर पर लगाया टेस्ट शतक, तोड़ा अश्विन का रिकॉर्ड, इस खास अंदाज में किया सेलिब्रेट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।