Credit Cards

KL Rahul: केएल राहुल ने 9 साल बाद घर पर लगाया टेस्ट शतक, तोड़ा अश्विन का रिकॉर्ड, इस खास अंदाज में किया सेलिब्रेट

KL Rahul:अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन केएल राहुल ने शानदार शतक लगाया। ये उनके करियर का 11वां और भारत में दूसरा टेस्ट शतक है। राहुल के पहले और दूसरे घरेलू शतक के बीच 3211 दिनों का अंतर रहा, जो किसी भारतीय बल्लेबाज के लिए सबसे लंबा है

अपडेटेड Oct 03, 2025 पर 3:03 PM
Story continues below Advertisement
शतक पूरा करने के बाद केएल राहुल का सेलिबेशन भी काफी खास रहा

भारत और वेस्टइंडिज के बीच दो टेस्ट मैचों के सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार शतक लगाया। अपनी पारी के दौरान केएल राहुल ने 190 गेंदों पर यह शतक पूरा किया, जिसमें 12 चौके शामिल रहे। केएल राहुल के टेस्ट करियर का ये 11वां शतक है। घर में खेलते हुए केएल राहुल का ये दूसरा शतक है। घर पर दूसरा टेस्ट शतक लगाने के साथ केएल राहुल ने नौ साल का लंबा इंतजार खत्म किया। भारत में केएल राहुल का पहला टेस्ट शतक दिसंबर 2016 में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ आया था।

केएल राहुल के पहले और दूसरे घरेलू टेस्ट शतक के बीच 3211 दिनों का लंबा अंतर रहा, जो किसी भारतीय बल्लेबाज के लिए अब तक का सबसे बड़ा गैप है। इससे पहले यह रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम था, जिन्होंने 2013 से 2021 के बीच 2655 दिनों बाद अपना अगला शतक बनाया था।

केएल राहुल का खास सेलिब्रेशन


मैच के दूसरे दिन के 53 रन से आगे खेलते हुए केएल राहुल ने रोस्टन चेज की फुल गेंद को मिड-विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया और अपना शतक पूरा किया। शतक पूरा करने के बाद केएल राहुल का सेलिबेशन भी काफी खास रहा। शतक पूरा करने के बाद राहुल ने बल्ला उठाकर जश्न मनाया। केएल राहुल हेलमेट उतारकर सीटी बजाकर भी जश्न मनाया। केएल राहुल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फैंस को ये वीडियो काफी पंसद आ रहा है। वहीं इसके बाद केएल राहुल जोमेल वारिकन की गेंद पर 197वीं गेंद खेलते हुए 100 रन पर आउट हो गए।

कैसा था पिछला सीरीज

केएल राहुल ने अपने करियर में कई बार बल्लेबाजी क्रम बदला है, लेकिन अब वह बतौर ओपनर अपनी जगह पक्की करते दिख रहे हैं। साल की शुरुआत में इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था और पांच टेस्ट में 53.20 की औसत से दो शतक लगाते हुए कुल 532 रन बनाए, जिससे वे सीरीज में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

Shubman Gill: मैदान पर कप्तान गिल की धांसू एंट्री ने जीता लोगों का दिल, वीडियो अब हो रहा वायरल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।