भारत और वेस्टइंडिज के बीच दो टेस्ट मैचों के सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार शतक लगाया। अपनी पारी के दौरान केएल राहुल ने 190 गेंदों पर यह शतक पूरा किया, जिसमें 12 चौके शामिल रहे। केएल राहुल के टेस्ट करियर का ये 11वां शतक है। घर में खेलते हुए केएल राहुल का ये दूसरा शतक है। घर पर दूसरा टेस्ट शतक लगाने के साथ केएल राहुल ने नौ साल का लंबा इंतजार खत्म किया। भारत में केएल राहुल का पहला टेस्ट शतक दिसंबर 2016 में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ आया था।
केएल राहुल के पहले और दूसरे घरेलू टेस्ट शतक के बीच 3211 दिनों का लंबा अंतर रहा, जो किसी भारतीय बल्लेबाज के लिए अब तक का सबसे बड़ा गैप है। इससे पहले यह रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम था, जिन्होंने 2013 से 2021 के बीच 2655 दिनों बाद अपना अगला शतक बनाया था।
केएल राहुल का खास सेलिब्रेशन
मैच के दूसरे दिन के 53 रन से आगे खेलते हुए केएल राहुल ने रोस्टन चेज की फुल गेंद को मिड-विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया और अपना शतक पूरा किया। शतक पूरा करने के बाद केएल राहुल का सेलिबेशन भी काफी खास रहा। शतक पूरा करने के बाद राहुल ने बल्ला उठाकर जश्न मनाया। केएल राहुल हेलमेट उतारकर सीटी बजाकर भी जश्न मनाया। केएल राहुल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फैंस को ये वीडियो काफी पंसद आ रहा है। वहीं इसके बाद केएल राहुल जोमेल वारिकन की गेंद पर 197वीं गेंद खेलते हुए 100 रन पर आउट हो गए।
केएल राहुल ने अपने करियर में कई बार बल्लेबाजी क्रम बदला है, लेकिन अब वह बतौर ओपनर अपनी जगह पक्की करते दिख रहे हैं। साल की शुरुआत में इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था और पांच टेस्ट में 53.20 की औसत से दो शतक लगाते हुए कुल 532 रन बनाए, जिससे वे सीरीज में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।