India vs West Indies : भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज टेस्ट सीरीज की शुरूआत हो गई है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है। वहीं पहले टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज की हालात खस्ता रही। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 162 रन ही बना पाई, जिसके बाद टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 121 रन बना लिए हैं। भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने एक और बेहतरीन अर्धशतक जमाया और उनके साथ कप्तान शुभमन गिल दूसरे छोर पर टिके रहे। वहीं मैच के पहले दिन कप्तान शुभमन गिल को दर्शकों का काफी प्यार भी मिला।
मैदान पर गिल की धांसू एंट्री
बता दें कि, वेस्टइंडीज ने यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन को जल्दी आउट कर दो अहम सफलताएं हासिल कीं। इसके बाद जब शुभमन गिल बल्लेबाजी के लिए उतरे और केएल राहुल का साथ देने मैदान पर आए। वहीं इसी दौरान अहमदाबाद के दर्शकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। गिल के मैदान में कदम रखते ही स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। दर्शकों के बीच गिल का कमाल का क्रेज दिखा। इस वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
162 पर सिमटी वेस्टइंडीज की टीम
अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन भारत का प्रदर्शन शानदार रहा। वेस्टइंडीज़ की पूरी टीम सिर्फ 162 रन पर सिमट गई और दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 2 विकेट खोकर 121 रन बना लिए। पहले दिन भारतीय गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला। मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लेकर वेस्टइंडीज़ के ओपनर्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया और रोस्टन चेज़ को बेहतरीन गेंद पर आउट किया। जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लेकर निचले क्रम को हिला दिया, वहीं कुलदीप यादव ने 2 और वाशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लेकर टीम को मजबूती दी।
भारत की पारी की शुरुआत अच्छी रही। यशस्वी जायसवाल ने धैर्य से खेलते हुए 37 गेंदों पर पहला चौका लगाया और सात चौकों की मदद से 36 रन बनाए। हालांकि, जेडन सील्स की गेंद पर गलत शॉट खेल बैठे और शाई होप ने उनका कैच लपक लिया। साईं सुदर्शन केवल 7 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। उन्होंने शुरुआत में केएल राहुल के साथ रनिंग में ग़लती से बच तो लिया, लेकिन रोस्टन चेज़ की गेंद पर पुल शॉट गलत खेल बैठे। वहीं, राहुल ने पारी संभालते हुए 114 गेंदों पर नाबाद 53 रन बनाए और कप्तान शुभमन गिल भी 18 रन पर डटे रहे।