सर्दियों का मौसम आते ही बहुत से लोगों को डैंड्रफ की समस्या सताने लगती है। अक्सर ये गंदे बाल, गलत हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल, या गर्म पानी से बार-बार बाल धोने की वजह से होता है। डैंड्रफ बढ़ने पर बालों की सुंदरता पर असर पड़ता है और सफेद परतें बालों में नजर आने लगती हैं। इसके अलावा, स्कैल्प में खुजली होने लगती है, जिससे कई बार लोगों को शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ती है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। घरेलू और आसान उपायों की मदद से डैंड्रफ को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
कुछ नेचुरल चीजें जैसे दही, नींबू, एलोवेरा, बेकिंग सोड़ा, मेथी और नीम बालों और स्कैल्प की सफाई करके रूसी को नियंत्रित करती हैं। इन उपायों को नियमित अपनाने से बाल स्वस्थ, चमकदार और डैंड्रफ-मुक्त रहते हैं।
दही में प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता है, जो बालों को मजबूत बनाने और डैंड्रफ से बचाने में मदद करता है। इसे पेस्ट की तरह बालों में लगाकर 15–20 मिनट छोड़ें और फिर हल्के पानी से धो लें। ये स्कैल्प को ठंडक देता है और रूसी को कम करता है।
नींबू का रस और नारियल तेल मिलाकर बालों पर लगाना डैंड्रफ दूर करने का पुराना और असरदार तरीका है। नींबू में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्कैल्प की सफाई करते हैं और डैंड्रफ को रोकते हैं।
एलोवेरा में मौजूद एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण डैंड्रफ को कम करने में मदद करते हैं। आप एलोवेरा जेल को सीधे बालों में लगा सकते हैं या इसमें नींबू और तेल मिलाकर इस्तेमाल करें। इससे खुजली भी कम होती है और बाल स्वस्थ दिखते हैं।
बालों पर हल्का बेकिंग सोडा मलने से डैंड्रफ दूर होता है। ये स्कैल्प से मृत त्वचा को साफ करता है और रूसी को नियंत्रित करता है।
मेथी का पेस्ट सीधे बालों में लगाने से डैंड्रफ कम होती है। इसके अलावा, मेथी को तेल में उबालकर ठंडा करके स्कैल्प में लगाने से भी लाभ मिलता है।
नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर इस पानी से बाल धोना डैंड्रफ हटाने का प्राकृतिक उपाय है। नीम में मौजूद एंटीफंगल गुण बालों और स्कैल्प को साफ रखते हैं और संक्रमण से बचाते हैं।