त्योहारों का मौसम आते ही रौनक और उत्साह हर तरफ बिखर जाता है। घर से लेकर मेले तक, हर कोई खूबसूरत और सबसे अलग दिखना चाहता है। खासतौर पर लड़कियों के लिए तो मेकअप त्योहार की तैयारियों का सबसे अहम हिस्सा होता है। लेकिन एक परेशानी हर बार सामने आती है गर्मी और भीड़भाड़ में घंटों सजने-संवरने के बाद भी मेकअप ज्यादा देर टिक नहीं पाता। पसीने और धूल-धूप के कारण चेहरा फीका पड़ने लगता है, बेस मेल्ट हो जाता है और पूरा लुक बिगड़ जाता है। खासकर दशहरे जैसे त्योहार में, जब दिनभर बाहर रहना हो, तो मेकअप को फ्लॉलेस बनाए रखना किसी चुनौती से कम नहीं।
ऐसे में जरूरत होती है कुछ स्मार्ट ट्रिक्स की, जो आपके लुक को पूरे दिन ताजा और दमकता हुआ बनाए रखें। अगर आप भी सोच रही हैं कि मेले में घूमते समय आपका मेकअप कैसे बरकरार रहे, तो आगे दिए गए आसान लेकिन असरदार टिप्स जरूर आजमाएं।
बेस की मजबूती से बनता है पूरा खेल
चेहरे का ग्लो तभी लंबे समय तक बरकरार रह सकता है, जब आपका बेस स्मूद और स्ट्रॉन्ग हो। इसके लिए मेकअप शुरू करने से पहले स्किन को अच्छे से प्रेप करें और प्राइमर का इस्तेमाल जरूर करें। ये आपकी स्किन को न सिर्फ स्मूद बनाता है बल्कि उन जगहों पर पसीना भी कंट्रोल करता है, जहां सबसे ज्यादा परेशानी होती है जैसे नाक और माथा।
फ्लॉलेस लुक के लिए जरूरी है सेटिंग
बहुत लोग जल्दीबाजी में मेकअप को अच्छे से सेट नहीं करते और बाद में पूरा लुक खराब हो जाता है। दशहरा मेले की भीड़ और गर्मी में यह गलती बिल्कुल न करें। अपने बेस को लॉक करने के लिए ट्रांसलूसेंट पाउडर का इस्तेमाल करें। यह पसीने को चेहरे पर दिखने से रोकता है और आपको देता है बेदाग फिनिश।
आंखों और होंठों को दें स्पेशल टच
दशहरे की शाम में आंखों का मेकअप आपके लुक को खास बनाता है। इसके लिए हमेशा वाटरप्रूफ मस्कारा और आईलाइनर का इस्तेमाल करें। आईशैडो लगाने से पहले प्राइमर लगाना न भूलें ताकि रंग ज्यादा देर तक टिके रहें। वहीं होंठों के लिए लिप बाम से शुरुआत करें और उसके बाद लॉन्ग-लास्टिंग लिपस्टिक लगाएं, ताकि मुस्कान पर पूरे दिन जादू बरकरार रहे।
टच-अप है मेकअप का लाइफसेवर
त्योहारों में बाहर रहना तो तय है, ऐसे में दिनभर के लिए अपने बैग में छोटे-छोटे टच-अप प्रोडक्ट्स जैसे कॉम्पैक्ट पाउडर, लिपस्टिक और ब्लॉटिंग पेपर जरूर रखें। ये आपके मेकअप को पूरे दिन ताजा और दमकता हुआ बनाए रखेंगे।