आजकल की तेज-तर्रार जिंदगी में ऑफिस या कॉलेज जाने वाले लोगों के लिए टिफिन में खाना गर्म रखना किसी चुनौती से कम नहीं है। कई बार काम या पढ़ाई में व्यस्त होने के कारण हम अपना खाना देर तक नहीं खा पाते, और जब टिफिन खोलते हैं तो खाना ठंडा मिल जाता है। ठंडा खाना न सिर्फ स्वाद में फीका होता है बल्कि खाने का मजा भी कम कर देता है। ऐसे में अगर आप बिना माइक्रोवेव या महंगे गैजेट्स के अपने भोजन को लंबे समय तक गरम रख सकें, तो ये सच में काम का तरीका साबित हो सकता है।
छोटे-छोटे देसी नुस्खे और सही पैकिंग के तरीके अपनाकर आप अपने टिफिन में रखे खाने को घंटों तक स्वादिष्ट और गर्म बनाए रख सकते हैं। इस लेख में हम आपको कुछ आसान और असरदार उपाय बताएंगे, जिनसे आपका खाना हमेशा ताज़ा और गर्म बना रहेगा।
साधारण स्टील का टिफिन जल्दी ठंडा हो जाता है, इसलिए डबल वॉल इंसुलेटेड स्टील टिफिन या थर्मल लंच बॉक्स का उपयोग सबसे बेहतर विकल्प है। ये टिफिन 4 से 6 घंटे तक खाने को गर्म रखते हैं। लंबी यात्रा या ऑफिस में देर तक खाना रखने के लिए ये सबसे कारगर उपाय है।
टिफिन को पहले से गर्म करें
खाना पैक करने से पहले टिफिन बॉक्स को प्रीहीट करना बेहद असरदार होता है। इसके लिए 5 मिनट तक टिफिन में गर्म पानी डालें, फिर पानी निकालकर तुरंत उसमें गरम खाना भरें। ढक्कन कसकर बंद करने से खाने की शुरुआती गर्मी लंबे समय तक बनी रहती है और स्वादिष्ट भोजन मिलता है।
टिफिन को पूरा भरना बहुत जरूरी है, ताकि अंदर हवा की जगह न रहे। गरम चीजें जैसे चावल और सब्जी साथ में रखें, जिससे गर्मी बनी रहे। रोटियों को मुलायम कपड़े में लपेटकर रखें, ताकि वे न तो ठंडी हों और न गीली। वहीं दही, सलाद और चटनी जैसी ठंडी चीजें अलग डिब्बे में पैक करना सही है।
इंसुलेशन बढ़ाने के देसी नुस्खे
टिफिन को मोटे सूती कपड़े में लपेटें या थर्मल लंच बैग का इस्तेमाल करें। कई लोग पुराने स्वेटर या शॉल का उपयोग भी करते हैं, जो खाने की गर्मी बनाए रखने में मददगार होता है।
पुराने देसी तरीके आज भी काम आते हैं
कई पुराने तरीके जैसे टिफिन को कैसरोल में रखना या लंच बैग के पास गर्म पानी की बोतल रखना आज भी असरदार हैं। ये तरीका न सिर्फ सस्ता, बल्कि बहुत प्रभावशाली भी है और घंटों तक खाना गरम रखता है।
टिफिन पैक करते समय सामान्य गलतियों से बचें
गर्म और ठंडी चीजें कभी एक साथ न रखें।
बार-बार टिफिन खोलने से बचें।
प्लास्टिक कंटेनर में गर्म खाना न रखें, क्योंकि यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
सिल्वर फॉयल लंबे समय तक गर्मी नहीं बनाए रख सकता।
घर से निकलने से 15 मिनट पहले खाना टिफिन में भरें, इससे 4–5 घंटे तक गरम भोजन बना रहेगा।