Credit Cards

शाम की लाइट के पास मंडराते कीट-पतंग? अपनाएं ये 5 असरदार घरेलू उपाय

शाम होते ही लोग घर के दरवाजे और खिड़कियां बंद कर देते हैं ताकि मच्छर और छोटे कीट अंदर न आएं। लेकिन लाइट जलते ही ये कीड़े तुरंत आकर्षित होकर घुस आते हैं और लाइट के पास मंडराने लगते हैं। घरेलू उपाय अपनाकर इन्हें घर में प्रवेश करने और परेशान करने से रोका जा सकता है

अपडेटेड Oct 24, 2025 पर 10:16 AM
Story continues below Advertisement
बेकिंग सोडा और नींबू का रस मिलाकर बनाया गया घोल भी कीड़ों को भगाने में बहुत असरदार है।

शाम होते ही ज्यादातर लोग अपने घर की खिड़कियां और दरवाजे बंद कर देते हैं ताकि मच्छर और छोटे कीट-पतंगे अंदर प्रवेश न कर सकें। मगर जैसे ही घर में लाइट जलती है, ये छोटे-छोटे कीट तुरंत रोशनी की ओर आकर्षित होकर घर में घुस आते हैं। ये कीड़े किसी भी दरार या छोटे छिद्र से आसानी से प्रवेश कर सकते हैं और लाइट के पास मंडराने लगते हैं। अक्सर ये पानी या खाने में गिर जाते हैं, जिससे घर में रहने वालों के लिए परेशानी बढ़ जाती है। ऐसे में इन्हें भगाना कई लोगों के लिए चुनौती भरा काम लग सकता है। लेकिन इसके लिए महंगे कीटनाशक या रसायनों की जरूरत नहीं है।

कुछ आसान और सुरक्षित घरेलू उपाय अपनाकर आप इन कीटों को घर में प्रवेश करने से रोक सकते हैं और लाइट के पास मंडराने से भी बचा सकते हैं। आइए जानते हैं 5 असरदार और प्राकृतिक तरीके, जो आपकी इस परेशानी का समाधान कर सकते हैं।

  1. नीम का तेल

नीम का तेल सबसे सरल और प्राकृतिक उपाय है। इसकी तेज खुशबू कीड़ों को घर से दूर रखती है। आप पानी और नीम का तेल मिलाकर स्प्रे बोतल में डालें और खिड़कियों, दरवाजों या लाइट के पास छिड़कें। ये न केवल लाइट के पास मंडराने वाले कीड़ों को भगाएगा, बल्कि पौधों के नुकसान पहुंचाने वाले कीड़ों से भी छुटकारा दिलाएगा।

  1. लहसुन का घोल


लहसुन की तेज गंध कीटों को घर में प्रवेश करने से रोकती है। इसके लिए लहसुन को पीसकर पानी में उबालें और ठंडा होने पर स्प्रे बोतल में भरकर छिड़कें। लहसुन का ये घोल रात के समय इस्तेमाल करने पर सबसे ज्यादा असरदार साबित होता है।

  1. कपूर

अगर नीम या लहसुन उपलब्ध नहीं हैं, तो कपूर एक बेहतरीन विकल्प है। इसकी तेज खुशबू कीड़ों के लिए असहनीय होती है। आप कपूर का पाउडर, तेल या जलाकर इसका धुआं भी उपयोग कर सकते हैं। स्प्रे बोतल में कपूर का घोल डालकर लाइट और दरवाजों के पास छिड़कें।

  1. लौंग का तेल

लौंग और इसका तेल घर में आसानी से मिल जाता है। इसके लिए लौंग को पीसकर पानी में घोल बनाएं या सीधे लौंग का तेल पानी में मिलाकर स्प्रे करें। शाम के समय इसे छिड़कने से कीट-मकोड़े घर में प्रवेश करने से डरते हैं और दूर रहते हैं।

  1. बेकिंग सोडा और नींबू

बेकिंग सोडा और नींबू का रस मिलाकर बनाया गया घोल भी कीड़ों को भगाने में बहुत असरदार है। थोड़े से पानी में बेकिंग सोडा और नींबू का रस मिलाएं और स्प्रे बोतल से लाइट, खिड़कियों और घर के अन्य हिस्सों में छिड़कें। इससे कीड़ों की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी। इन आसान घरेलू उपायों से आप कीटों की परेशानी को कम कर सकते हैं, घर में सफाई और सुरक्षा बनाए रख सकते हैं और लाइट के पास मंडराने वाले कीटों से छुटकारा पा सकते हैं।

प्याज या लहसुन? जानें कौन से घरेलू नुस्खे से होंगे बाल लंबे और घने

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।