Get App

इस NBFC की 43.5% हिस्सेदारी खरीदेगी अबू धाबी की कंपनी, ₹8850 करोड़ में हुई डील, शेयर फिर भी 5% टूटा

Sammaan Capital Shares: सम्मान कैपिटल के शेयरों में शुक्रवार 3 अक्टूबर को 5 प्रतिशत तक की तेज गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म, इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) इस कंपनी की 43.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने जा रही है। इस हिस्सेदारी को खरीदने के लिए IHC इस कंपनी में 8,850 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 03, 2025 पर 5:37 PM
इस NBFC की 43.5% हिस्सेदारी खरीदेगी अबू धाबी की कंपनी, ₹8850 करोड़ में हुई डील, शेयर फिर भी 5% टूटा
Sammaan Capital Shares: पिछले 6 महीने में सम्मान कैपिटल के शेयरों का भाव 41 फीसदी तक चढ़ चुका है

Sammaan Capital Shares: सम्मान कैपिटल के शेयरों में शुक्रवार 3 अक्टूबर को 5 प्रतिशत तक की तेज गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म, इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) इस कंपनी की 43.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने जा रही है। इस हिस्सेदारी को खरीदने के लिए IHC इस कंपनी में 8,850 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। सम्मान कैपिटल ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी को प्रेफरेंशियल इश्यू के आधार पर शेयर आवंटित किए जाएंगे। इस डील में शेयरों का भाव 139 रुपये प्रति शेयर तय किया है। जबकि अभी इसका मौजूदा बाजार भाव करीब 165 रुपये चल रहा है।

इस निवेश को IHC की सहयोगी कंपनी एवेनिर इन्वेस्टमेंट आरएससी (Avenir Investment RSC) के जरिए किया जाएगा। यह कंपनी 139 रुपये प्रति शेयर के भाव पर सम्मान कैपिटल के 3 करोड़ इक्विटी शेयर और 30.67 करोड़ कनवर्टिबल वारंट खरीदेगी। नियमों के मुताबिक, IHC को इस डील के पूरा होने के बाद कंपनी की अतिरिक्त 6% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक ओपन ऑफर भी लाना होगा।

कारोबार के अंत में, सम्मान कैपिटल के शेयर एनएसई पर 3.10 फीसदी की गिरावट के साथ 164.32 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि इस गिरावट के बावजूद पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 18.5 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले 6 महीने में इसके शेयरों का भाव 41 फीसदी तक चढ़ चुका है।

बता दें कि सम्मान कैपिटल, देश की प्रमुख नॉन-बैकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) कंपनी है। इसकी देशभर के 150 शहरों और कस्बों में करीब 220 शाखाएं हैं। कंपनी में 4,400 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें