Sammaan Capital Shares: सम्मान कैपिटल के शेयरों में शुक्रवार 3 अक्टूबर को 5 प्रतिशत तक की तेज गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म, इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) इस कंपनी की 43.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने जा रही है। इस हिस्सेदारी को खरीदने के लिए IHC इस कंपनी में 8,850 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। सम्मान कैपिटल ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी को प्रेफरेंशियल इश्यू के आधार पर शेयर आवंटित किए जाएंगे। इस डील में शेयरों का भाव 139 रुपये प्रति शेयर तय किया है। जबकि अभी इसका मौजूदा बाजार भाव करीब 165 रुपये चल रहा है।