Tata Investment Corp Share Price: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन (Tata Investment Corporation) के शेयरों में पिछले 5 कारोबारी दिनों से लगातार तेजी जारी है। आज शुक्रवार 3 अक्टूबर को भी इसके शेयरों में 12 फीसदी तक की जोरदार उछाल देखने को मिली। कारोबार के दौरान इसके शेयरों का भाव 11,847 रुपये तक पहुंच गया, जो अब इसका नया ऑलटाइम हाई है। पिछले 5 दिनों में इस शेयर ने करीब 35% का शानदार रिटर्न दिया है।
Tata Investment के शेयरों में तेजी की वजह क्या है?
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि टाटा इनवेस्टमेंट के शेयरों में तेजी के पीछे दो बड़े कारण हैं।
निवेशकों को उम्मीद है कि टाटा कैपिटल का IPO कंपनी के वैल्यू अनलॉकिंग का बड़ा जरिया साबित हो सकता है और इससे ग्रुप की लिस्टेड फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनियों की मौजूदगी और मजबूत होगी।
2. स्टॉक स्प्लिट का ऐलान: टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयरों में तेजी की एक और वजह स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) का ऐलान है। टाटा इनवेस्टमेंट ने अपने शेयरों को 1:10 के अनुपात में विभाजित करने का फैसला किया है। इसका मतलब है कि कंपनी अपने प्रत्येक शेयर को 10 छोटे हिस्सों में बांटेगी।
इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी शेयरों का फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 1 रुपये रह जाएगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 14 अक्टूबर 2025 तय की गई है। कंपनी ने बताया कि वह अपने शेयरों में लिक्विडिटी बढ़ाने और रिटेल निवेशकों के लिए इससे सस्ता व आकर्षक बनाने के स्टॉक स्प्लिट कर रही है।
6 अक्टबूर से खुलेगा Tata Capital का IPO
टाटा कैपिटल का आईपीओ अगले हफ्ते 6 अक्टूबर को बोली के लिए खुलेगा और 8 अक्टूबर को बंद होगा। इस आईपीओ का साइज करीब 15,511 करोड़ रुपये है। कंपनी ने अपने शेयरों के लिए 310 से 326 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। ऊपरी प्राइस बैंड पर इस कंपनी की वैल्यूएशन लगभग 1.38 लाख करोड़ रुपये होगी।
Tata Investment के शेयरों में दोपहर बाद तेज मुनाफावसूली
टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयरों में शुक्रवार को दोपहर बाद तेज मुनाफावसूली देखने को मिली। इसके चलते इस शेयर ने सिर्फ अपनी सारी बढ़त खो दी, बल्कि यह लुढ़ककर लाल निशान में चला गया। दोपहर 2.15 बजे के करीब, टाटा इनवेस्टमेंट के शेयर एनएसई पर 3.96 फीसदी की गिरावट के साथ 10,161 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि साल 2025 में अब तक इस शेयर ने करीब 48 फीसदी का रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।