Stock in Focus: सरकारी कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (PowerGrid) ने 'दक्षिणी और पश्चिमी ग्रिड के बीच इंटर-रीजनल स्ट्रेंथनिंग' प्रोजेक्ट के लिए बिड जीत ली है। यह प्रोजेक्ट टैरिफ-बेस्ड कॉम्पिटिटिव बिडिंग (TBCB) के तहत बनाया जाएगा। इसे BOOT (Build, Own, Operate, and Transfer) मॉडल पर चलाया जाएगा।