Get App

Stock in Focus: सरकारी बिजली कंपनी को मिला बड़ा प्रोजेक्ट, फोकस में रहेगा स्टॉक

Stock in Focus: सरकारी बिजली कंपनी को कर्नाटक और महाराष्ट्र में ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट मिला है। साथ ही 705 करोड़ रुपये के दो नए प्रोजेक्ट भी मंजूर हुए। इससे कंपनी के शेयरों हलचल दिख सकती है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 30, 2025 पर 9:02 PM
Stock in Focus: सरकारी बिजली कंपनी को मिला बड़ा प्रोजेक्ट, फोकस में रहेगा स्टॉक
पावर ग्रिड का शेयर मंगलवार को बीएसई पर 0.18% की गिरावट के साथ ₹280.10 पर बंद हुआ।

Stock in Focus: सरकारी कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (PowerGrid) ने 'दक्षिणी और पश्चिमी ग्रिड के बीच इंटर-रीजनल स्ट्रेंथनिंग' प्रोजेक्ट के लिए बिड जीत ली है। यह प्रोजेक्ट टैरिफ-बेस्ड कॉम्पिटिटिव बिडिंग (TBCB) के तहत बनाया जाएगा। इसे BOOT (Build, Own, Operate, and Transfer) मॉडल पर चलाया जाएगा।

कर्नाटक और महाराष्ट्र में नई लाइनें

इस प्रोजेक्ट के लिए पावरग्रिड को 29 सितंबर 2025 को लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) मिला। इसमें कर्नाटक और महाराष्ट्र में 765 kV डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइनें बनाने और दोनों सिरों पर लाइन-बे (Line Bay) डेवलप करने का काम शामिल है।

705 करोड़ के दो बड़े प्रोजेक्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें