Get App

Stocks in Focus: शराब कंपनी को बड़ी राहत, ₹443 करोड़ के जल शुल्क का दावा खारिज; फोकस में रहेगा स्टॉक

Stocks in Focus: शराब बनाने वाली दिग्गज कंपनी को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली। कंपनी के खिलाफ 443 करोड़ रुपये के जल शुल्क का दावा खारिज हो गया है। इससे कंपनी के शेयरों पर नजर रहेगी। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 9:44 PM
Stocks in Focus: शराब कंपनी को बड़ी राहत, ₹443 करोड़ के जल शुल्क का दावा खारिज; फोकस में रहेगा स्टॉक
यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के शेयर बुधवार को एनएसई पर 1.75% की बढ़त के साथ ₹1,347.50 पर बंद हुए।

Stocks in Focus: ब्रिटिश कंपनी डियाजियो के मालिकाना हक वाली शराब कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कंपनी ने बताया कि हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र के जल संसाधन विभाग द्वारा अब तक लगाए गए 443 करोड़ रुपये के जल शुल्क के दावे को खारिज कर दिया है।

कोर्ट ने जल संसाधन विभाग को निर्देश दिया है कि वह यूनाइटेड स्पिरिट्स से लिया जाने वाला पानी का शुल्क दो हिस्सों में अलग-अलग करे। एक हिस्सा कच्चे माल (raw material) में इस्तेमाल होने वाले पानी का और दूसरा हिस्सा उत्पादन प्रक्रिया (process) में इस्तेमाल होने वाले पानी का।

इसके लिए विभाग को तीन महीने का समय दिया गया है। जब यह अलग-अलग शुल्क तय हो जाएंगे, तो वे नवंबर 2018 से अब तक के पानी के बिलों को मिलाकर नए, सही बिल कंपनी को भेजेंगे। यानी पुराने और नए दोनों बिलों का हिसाब बराबर किया जाएगा।

अंतरिम राशि जमा करना जरूरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें