Credit Cards

IPL चैंपियन RCB को खरीदने की तैयारी में अदार पूनावाला? सोशल मीडिया पोस्ट से अटकलें तेज

IPL 2025 चैंपियन RCB की बिक्री की खबरों ने बाजार गरमा दिया है। सूत्रों के मुताबिक अदार पूनावाला खरीद के लिए सबसे आगे हैं। डियाजियो करीब 2 अरब डॉलर का वैल्यूएशन चाहता है और ललित मोदी के बयान से अटकलें और तेज हो गई हैं।

अपडेटेड Oct 01, 2025 पर 6:53 PM
Story continues below Advertisement
ब्रिटिश मल्टीनेशनल बेवरेज कंपनी डियाजियो पीएलसी RCB के लिए करीब 2 अरब डॉलर का वैल्यूएशन चाह रही है।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के सीईओ अदार पूनावाला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की चैंपियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को खरीदने के लिए डियाजियो पीएलसी (Diageo Plc) से बातचीत कर रहे हैं। सीएनबीसी-टीवी18 ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।

फिलहाल यह साफ नहीं है कि डियाजियो पीएलसी अपनी RCB में पूरी हिस्सेदारी बेचना चाहता है या सिर्फ कुछ हिस्सा। बता यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) डियाजियो पीएलसी की ही कंपनी है, जो RCB को संभालती है।

पूनावाला का पोस्ट बढ़ा रहा अटकलें


इसी बीच पूनावाला ने एक्स (X) पर पोस्ट कर माहौल और गर्म कर दिया। उन्होंने लिखा, 'अगर वैल्यूएशन सही रहा तो @RCBTweets एक शानदार टीम है…'

सूत्रों का कहना है कि अदार पूनावाला इस वक्त उन सभी इच्छुक खरीदारों में सबसे आगे हैं, जो RCB को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

RCB For Sale

2 अरब डॉलर का वैल्यूएशन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटिश मल्टीनेशनल बेवरेज कंपनी डियाजियो पीएलसी RCB के लिए करीब 2 अरब डॉलर का वैल्यूएशन चाह रही है। हूलिहान लोकी (Houlihan Lokey) की IPL Valuation Study 2025 रिपोर्ट के अनुसार, इस साल RCB सबसे ज्यादा मूल्यवान फ्रैंचाइजी साबित हुई है।

RCB की वैल्यू बढ़ने की वजह

Valuation Study 2025 रिपोर्ट के मुताबिक, RCB ने IPL का पिछला सीजन जीतने के अलावा भी कई ऐसे काम किए हैं, जिनसे उसकी वैल्यूएशन आसमान पर पहुंच गई है।

रिपोर्ट कहती है, 'RCB की सफलता मैदान तक सीमित नहीं रही। मैदान के बाहर भी टीम ने टेक कंपनी Nothing को एसोसिएट स्पॉन्सर बनाया, मैच-डे अनुभवों को बेहतर किया और कर्नाटक में ग्रासरूट पहलें शुरू कीं। इन सबके साथ डिजिटल मार्केटिंग और स्टार खिलाड़ियों की लोकप्रियता ने RCB की ब्रांड वैल्यू को नई ऊंचाई दी है।'

ललित मोदी का बड़ा बयान

इसी बीच IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने एक्स (X) पर लिखा कि अब लगता है कि RCB के मालिकों ने फ्रैंचाइजी को बेचने का पूरा मन बना लिया है।

उन्होंने कहा, 'काफी वक्त से RCB की बिक्री को लेकर अफवाहें चल रही थीं। पहले हमेशा इसे खारिज किया गया, लेकिन अब लगता है कि मालिकों ने इसे बैलेंस शीट से हटाकर बेचने का मन बना लिया है। IPL जीतने, मजबूत फैन बेस, शानदार टीम और बेहतरीन मैनेजमेंट के चलते यह शायद इकलौती टीम होगी, जिसे पूरी तरह एक फ्रैंचाइजी के तौर पर बेचा जाएगा।'

यह भी पढ़ें : Asia Cup 2025 Trophy: PCB चीफ मोहसिन नकवी ने BCCI से माफी मांगी, लेकिन एशिया कप ट्रॉफी भारत को वापस नहीं करने पर अड़े

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।