सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के सीईओ अदार पूनावाला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की चैंपियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को खरीदने के लिए डियाजियो पीएलसी (Diageo Plc) से बातचीत कर रहे हैं। सीएनबीसी-टीवी18 ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।
फिलहाल यह साफ नहीं है कि डियाजियो पीएलसी अपनी RCB में पूरी हिस्सेदारी बेचना चाहता है या सिर्फ कुछ हिस्सा। बता यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) डियाजियो पीएलसी की ही कंपनी है, जो RCB को संभालती है।
पूनावाला का पोस्ट बढ़ा रहा अटकलें
इसी बीच पूनावाला ने एक्स (X) पर पोस्ट कर माहौल और गर्म कर दिया। उन्होंने लिखा, 'अगर वैल्यूएशन सही रहा तो @RCBTweets एक शानदार टीम है…'
सूत्रों का कहना है कि अदार पूनावाला इस वक्त उन सभी इच्छुक खरीदारों में सबसे आगे हैं, जो RCB को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटिश मल्टीनेशनल बेवरेज कंपनी डियाजियो पीएलसी RCB के लिए करीब 2 अरब डॉलर का वैल्यूएशन चाह रही है। हूलिहान लोकी (Houlihan Lokey) की IPL Valuation Study 2025 रिपोर्ट के अनुसार, इस साल RCB सबसे ज्यादा मूल्यवान फ्रैंचाइजी साबित हुई है।
RCB की वैल्यू बढ़ने की वजह
Valuation Study 2025 रिपोर्ट के मुताबिक, RCB ने IPL का पिछला सीजन जीतने के अलावा भी कई ऐसे काम किए हैं, जिनसे उसकी वैल्यूएशन आसमान पर पहुंच गई है।
रिपोर्ट कहती है, 'RCB की सफलता मैदान तक सीमित नहीं रही। मैदान के बाहर भी टीम ने टेक कंपनी Nothing को एसोसिएट स्पॉन्सर बनाया, मैच-डे अनुभवों को बेहतर किया और कर्नाटक में ग्रासरूट पहलें शुरू कीं। इन सबके साथ डिजिटल मार्केटिंग और स्टार खिलाड़ियों की लोकप्रियता ने RCB की ब्रांड वैल्यू को नई ऊंचाई दी है।'
इसी बीच IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने एक्स (X) पर लिखा कि अब लगता है कि RCB के मालिकों ने फ्रैंचाइजी को बेचने का पूरा मन बना लिया है।
उन्होंने कहा, 'काफी वक्त से RCB की बिक्री को लेकर अफवाहें चल रही थीं। पहले हमेशा इसे खारिज किया गया, लेकिन अब लगता है कि मालिकों ने इसे बैलेंस शीट से हटाकर बेचने का मन बना लिया है। IPL जीतने, मजबूत फैन बेस, शानदार टीम और बेहतरीन मैनेजमेंट के चलते यह शायद इकलौती टीम होगी, जिसे पूरी तरह एक फ्रैंचाइजी के तौर पर बेचा जाएगा।'