T20 World Cup 2026 Schedule: टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मुकाबला

T20 World Cup 2026 Schedule: बता दें कि क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का ये टूर्नामेंट 8 वेन्यू पर खेला जाएगा। इसमें 5 भारत के होंगे, जबकि 3 वेन्यू श्रीलंका के होंगे जहां वर्ल्ड कप के मैच होंगे। रोहित शर्मा को भारत और श्रीलंका में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए टूर्नामेंट एंबेसडर बनाया गया है। रोहित शर्मा अब तक हुए सभी नौ एडिशन में खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं

अपडेटेड Nov 25, 2025 पर 7:49 PM
Story continues below Advertisement
T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है।

T20 World Cup 2026 Schedule: आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल अनाउंस कर दिया है। भारत और श्रीलंका फरवरी-मार्च में आईसीसी के इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे मौजूदा चैंपियन भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है और दोनों टीमें 15 फरवरी को कोलंबो में आमने-सामने होंगी। एशिया कप के फाइनल के बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें पहली बार टकराएंगी। इस टूर्नामेंट का फॉर्मेट बदला नहीं गया है और 20 टीमों को पांच-पांच टीमों के चार ग्रुप में बांटा गया है


बता दें कि क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का ये टूर्नामेंट 8 वेन्यू पर खेला जाएगा। इसमें 5 भारत के होंगे, जबकि 3 वेन्यू श्रीलंका के होंगे जहां वर्ल्ड कप के मैच होंगे।  रोहित शर्मा को भारत और श्रीलंका में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए टूर्नामेंट एंबेसडर बनाया गया है। रोहित शर्मा अब तक हुए सभी नौ एडिशन में खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।

अहमदाबाद में होगा फाइनल!

इस बार टी20 वर्ल्ड कप में इटली पहली बार हिस्सा लेगा। सभी टीमों को कुल 4 ग्रुप में बांटा गया है। वहीं भारत और पाकिस्तान की टीम को एक ही ग्रुप में रखा गया है। टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही है। पूरा इवेंट ग्रुप स्टेज, सुपर आठ, सेमीफ़ाइनल और फाइनल के फॉर्मेट में खेला जाएगा। फाइनल अहमदाबाद में होगा, लेकिन पाकिस्तान के पहुंचने पर इसे भी कोलंबो में शिफ्ट कर दिया जाएगा। पूरा टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च 2026 तक 31 दिनों तक चलेगा।

कहां-कहां पर होगा मुकाबला

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे, जो भारत के पांच और श्रीलंका के तीन स्थानों पर आयोजित होंगे। भारत में मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम, चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम, कोलकाता के ईडन गार्डन्स और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होंगे। वहीं श्रीलंका में मैच कोलंबो के प्रेमदासा और सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड के साथ कैंडी के पालेकेले स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे।

इन वेन्यू पर होंगे मुकाबले 

  • अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम
  • चेन्नई एमए चिदंबरम स्टेडियम
  • नई दिल्ली अरुण जेटली स्टेडियम
  • कोलकाता ईडन गार्डन्स
  • मुंबई वानखेड़े स्टेडियम
  • कोलंबो प्रेमदासा, सिंहलीज़ स्पोर्ट क्लब
  • कैंडी पल्लेकेले स्टेडियम

वर्ल्ड कप में भारत का शेड्यूल

  • भारत बनाम अमेरिका, 7 फरवरी, मुंबई
  • भारत बनाम नामीबिया, 12 फरवरी, दिल्ली
  • भारत बनाम पाकिस्तान, 15 फरवरी, कोलंबो
  • भारत बनाम नेदरलैंड्स, 18 फरवरी, अहमदाबाद

टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है

  • ग्रुप A: इंडिया, पाकिस्तान, नीदरलैंड्स, नामीबिया, यूएसए
  • ग्रुप B: ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, ओमान, श्रीलंका, ज़िम्बाब्वे
  • ग्रुप C: बांग्लादेश, इंग्लैंड, इटली, नेपाल, वेस्ट इंडीज
  • ग्रुप D: अफगानिस्तान, कनाडा, न्यूज़ीलैंड, साउथ अफ्रीका, यूएई

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।