Smriti Mandhana Wedding: 'पलाश ने पहले लिया था शादी कैंसिल करने का फैसला', म्यूजिक कम्पोजर की मां ने बताई बड़ी बात

Smriti Mandhana Wedding: म्यूजिक कम्पोजर पलाश मुच्छल और भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी, जो 23 नवंबर को तय थी, अचानक टल गई। इस पर कई तरह की अफवाहें फैलीं। अब पलाश की मां ने साफ किया है कि शादी रोकने का फैसला सबसे पहले उनके बेटे ने ही लिया था। इसके साथ ही पलाश की मां ने कई बड़ी बातों का खुलासा किया है।

अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 4:46 PM
Story continues below Advertisement
क्रिकेटर स्मृति मंधाना और फिल्ममेकर म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल का शादी काफी चर्चा में आ गया है।

क्रिकेटर स्मृति मंधाना और फिल्ममेकर म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल का शादी काफी चर्चा में आ गया है। 23 नवंबर को सांगली में होने वाली उनकी शादी परिवार ने अचानक स्थग‍ित कर दी, जब स्मृति के पिता की तबियत शादी के दिन खराब हो गई। पलाश की मां अमिता मुच्छल ने बताया कि उनके बेटे ने शादी रद्द करने का फैसला स्मृति से पहले ही लिया था क्योंकि वह उनके 'अंकल' यानी स्मृति के पिता से भावनात्मक रूप से बहुत जुड़े थे। जब उन्हें उनकी तबियत की जानकारी मिली तो पलाश ने शादी को स्थगित करने की ठानी ताकि सब ठीक हो जाए।

इस बात से तनाव में थे पलाश

बता दें कि, पहले शादी वाले दिन स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को अचानक हार्ट अटैक जैसे लक्षण दिखे और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इसी वजह से सबसे पहले शादी की रस्में रोकनी पड़ीं। लेकिन इसके तुरंत बाद, होने वाले दूल्हे पलाश मुच्छल की तबीयत भी बिगड़ गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें वायरल इंफेक्शन और एसिडिटी की शिकायत के कारण पहले सांगली के एक अस्पताल में भर्ती किया गया, फिर सावधानी के तौर पर मुंबई के गोरेगांव स्थित SVR अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गयापरिवार का कहना है कि लगातार ट्रैवल, कॉन्सर्ट और शादी की तैयारियों ने पलाश को काफी स्ट्रेस में डाल दिया था

पलाश ने टाली शादी 

अभी पलाश की हालत कितनी गंभीर है, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन इन सबके बीच शादी की नई तारीख को लेकर और भी अनिश्चितता बढ़ गई हैहिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, स्मृति के पिता की खराब हालत के बारे में पता चलते ही शादी टालने का फैसला खुद पलाश ने लियाउनकी मां अमिता ने बताया कि पलाश का श्री निवास मंधाना से बहुत गहरा रिश्ता है


सिंगर की मां ने दी ये जानकारी 

उन्होंने कहा, “पलाश, अंकल से बहुत जुड़े हुए हैं… कई बार स्मृति से भी ज़्यादा। जब वह बीमार पड़े तो सबसे पहले पलाश ने ही कहा कि अंकल के ठीक होने तक फेरे नहीं होंगे।” पलाश की मां ने इमोशनल ब्रेकडाउन के बारे में बताया कि मंधाना परिवार की मुश्किल की खबर ने पलाश को भावनात्मक रूप से तोड़ दिया।“जबसे हल्दी हुई है, हमने उसे बाहर नहीं जाने दिया। वह रोते-रोते इतना तनाव में आ गया कि उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे चार घंटे अस्पताल में रखना पड़ा।” हॉस्पिटल में उसे IV ड्रिप, ECG और कई जरूरी जांचें करवाई गईं। सभी रिपोर्ट्स नॉर्मल थीं, लेकिन पलाश पर तनाव का बहुत असर पड़ा है।

सोशल मीडिया पोस्ट हटाए!

शादी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी हलचल मची है। स्मृति ने अपनी सारी शादी से जुड़ी पोस्ट्स हटा दीं, जिसमें उनकी सगाई और प्रपोजल वीडियो भी शामिल हैं। सोशल मीडिया पर पलाश पर अफवाहें भी उड़ीं कि वे किसी दूसरी महिला के साथ चैट कर रहे थे, लेकिन इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

पलक मुच्छल ने क्या कहा?

परिवार ने मिलकर फैसला किया है कि तबियत सुधारने के बाद ही शादी होगी। पलाश की बहन और गायक पलाक मुखल ने भी प्रशंसकों से परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की है। इस बीच, दोनों पक्षों ने अभी तक शादी की नयी तारीख की घोषणा नहीं की है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।