Get App

Stocks to Buy: टाटा मोटर्स, वेदांता और BEL पर ब्रोकरेज बुलिश, खरीदने की दी सलाह; टारगेट के साथ जानिए पूरी डिटेल

Stocks to Buy: मोतीलाल ओसवाल और Emkay Global ने टाटा मोटर्स, वेदांता और BEL को BUY रेटिंग यानी खरीदने की सलाह दी है। जानिए ब्रोकरेज इन तीनों कंपनियों पर क्यों बुलिश हैं और टारगेट प्राइस कितना है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 30, 2025 पर 9:51 PM
Stocks to Buy: टाटा मोटर्स, वेदांता और BEL पर ब्रोकरेज बुलिश, खरीदने की दी सलाह; टारगेट के साथ जानिए पूरी डिटेल
Motilal Oswal ने सरकारी कंपनी BEL को BUY रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹490 रखा है।

Stocks to Buy: दिग्गज ब्रोकरेज Emkay Global Financial और Motilal Oswal ने तीन बड़ी कंपनियों को Buy रेटिंग यानी खरीदने की सलाह दी है। इनमें टाटा ग्रुप की टाटा मोटर्स (TTMT), वेदांता (VEDL) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) शामिल हैं। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज किस वजह से इन तीनों स्टॉक्स पर बुलिश हैं और उन्होंने कितना टारगेट प्राइस दिया है।

Tata Motors

Emkay Global के मुताबिक, टाटा मोटर्स का पैसेंजर व्हीकल (PV) और कमर्शियल व्हीकल (CV) बिजनेस अलग करने का डिमर्जर अक्टूबर मध्य तक पूरा हो सकता है, बशर्ते ROC (Registrar of Companies) की मंजूरी मिल जाए। IVECO अधिग्रहण से EPS पर पॉजिटिव असर पड़ने की उम्मीद है। JLR में बिक्री शुरू हो चुकी है और उत्पादन भी जल्द शुरू होगा।

Emkay ने टाटा मोटर्स पर BUY रेटिंग दोहराई है और ₹750 का टारगेट प्राइस बरकरार रखा है। टाटा मोटर्स के शेयर मंगलवार को 1.49% की बढ़त के साथ ₹682.55 पर बंद हुए। यह मौजूदा बाजार भाव से 10% की संभावित तेजी दिखाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें