इस दिवाली आईपीओ बाजार की चमक देखते ही बनेगी। इस मौके पर कई आईपीओ के बाजार में आने की संभावना है। करीब आधा दर्जन न्यू एज टेक्नोलॉजी कंपनियां इनवेस्टर्स को अट्रैक्ट करने के लिए देश और विदेश में रोड शो कर रही हैं। इनमें ग्रो, लेंसकार्ट, मेशो, पाइन लैब्स जैसी कंपनियां शामिल हैं। इन कंपनियों के आईपीओ के प्लान के बारे में जानकारी रखने वाले लोगों ने मनीकंट्रोल को यह बताया।