Get App

इस बार दिवाली पर रौशन होगा आईपीओ बाजार, Groww, LensKart, Meesho के आ सकते हैं इश्यू

पाइन लैब्स आईपीओ से करीब 70 करोड़ डॉलर यानी 6,200 करोड़ रुपये जुटाने वाली है। लेंसकार्ट का आईपीओ 7,500 से 8,000 करोड़ रुपये का हो सकता है। मेशो का आईपीओ भी 8000-8,500 करोड़ रुपये का हो सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 30, 2025 पर 10:05 PM
इस बार दिवाली पर रौशन होगा आईपीओ बाजार, Groww, LensKart, Meesho के आ सकते हैं इश्यू
ये कंपनियां आईपीओ से करीब 4-4.5 अरब डॉलर तक जुटा सकती हैं।

इस दिवाली आईपीओ बाजार की चमक देखते ही बनेगी। इस मौके पर कई आईपीओ के बाजार में आने की संभावना है। करीब आधा दर्जन न्यू एज टेक्नोलॉजी कंपनियां इनवेस्टर्स को अट्रैक्ट करने के लिए देश और विदेश में रोड शो कर रही हैं। इनमें ग्रो, लेंसकार्ट, मेशो, पाइन लैब्स जैसी कंपनियां शामिल हैं। इन कंपनियों के आईपीओ के प्लान के बारे में जानकारी रखने वाले लोगों ने मनीकंट्रोल को यह बताया।

ये कंपनियां आईपीओ से 4.5 अरब डॉलर तक जुटा सकती हैं

एक अनुमान के मुताबिक, ये कंपनियां आईपीओ से करीब 4-4.5 अरब डॉलर तक जुटा सकती हैं। एक व्यक्ति ने बताया, "इनमें से सभी कंपनियां अपने रोड शो के किसी न किसी स्टेज में हैं। ज्यादातर कंपनियां दिवाली के बाद अक्टूबर के आखिर या नंबर में इश्यू लॉन्च कर सकती हैं। कुछ दिवाली पर आईपीओ पेश कर सकती हैं। उनका प्लान मार्केट की स्थितियों पर निर्भर करेगा।"

न्यू एज कंपनियों के स्टॉक्स की अच्छी मांग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें