वेल्थ-टेक फर्म ग्रो (Groww) की पेरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स के IPO का 6 नवंबर को दूसरा दिन है। यह 4 नवंबर को खुला था और 5 नवंबर को गुरु नानक जयंती पर शेयर बाजार बंद था। ग्रो IPO फुली सब्सक्राइब हो चुका है और इसे 1.62 गुना बोली मिली है। 6 नवंबर को शाम 4.30 बजे तक क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.20 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 2.23 गुना, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 4.97 गुना भर चुका है। कंपनी 6,632.30 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।
