Credit Cards

LG Electronics IPO: 7 अक्टूबर को खुलेगा आईपीओ, पेरेंट कंपनी बेचेगी 10 करोड़ से ज्यादा शेयर; जानिए डिटेल

LG Electronics India का IPO 7 अक्टूबर को लॉन्च होगा। पेरेंट कंपनी LG Electronics Inc 10 करोड़ से अधिक शेयर बेचेगी। IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) है। जानिए IPO की टाइमलाइन समेत पूरी डिटेल।

अपडेटेड Sep 30, 2025 पर 7:18 PM
Story continues below Advertisement
LG Electronics अपनी IPO एंकर बुक 6 अक्टूबर को लॉन्च करेगी।

LG Electronics IPO: होम अप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के दिग्गज निर्माता LG Electronics India का IPO 7 अक्टूबर को लॉन्च होने वाला है। यह अगले हफ्ते आने वाला सबसे बड़ा IPO होगी। इसके पहले टाटा ग्रुप की टाटा कैपिटल (Tata Capital) का 15,512 करोड़ रुपये का IPO 6 अक्टूबर को आएगा।

LG Electronics IPO की डिटेल

LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का IPO पूरी तरह ओफर-फॉर-सेल (OFS) है। इसमें कोई नई इश्यू शामिल नहीं है। दक्षिण कोरिया स्थित प्रमोटर LG Electronics Inc इस IPO में10,18,15,859 इक्विटी शेयर बेचने वाला है।


Moneycontrol ने सबसे पहले बताया था कि LG Electronics Inc. की भारतीय सब्सिडियरी $1.3 बिलियन (11,500 करोड़ रुपये) का IPO 6 अक्टूबर से शुरू होने वाले हफ्ते में लॉन्च करेगी।

LG Electronics IPO की टाइमलाइन

LG Electronics अपनी IPO एंकर बुक 6 अक्टूबर को लॉन्च करेगी। आम जनता के लिए इश्यू 9 अक्टूबर तक खुला रहेगा। IPO शेयर का अलॉटमेंट 10 अक्टूबर तक फाइनल किया जाएगा। LG Electronics के शेयर 14 अक्टूबर से BSE और NSE पर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे। प्राइस बैंड की डिटेल अभी तक नहीं आई है।

इस IPO का मुख्य उद्देश्य प्रमोटरों का हिस्सेदानी बेचना शेयरों को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट करना है। LG Electronics IPO को मैनेज करने वाले मर्चेंट बैंकर्स हैं: Axis Capital, Citigroup Global Markets India, Morgan Stanley India Company, JP Morgan India और BofA Securities India।

LG Electronics का वित्तीय प्रदर्शन

LG Electronics ने मार्च 2025 को खत्म साल में 2,203.3 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया। यह पिछले वित्त वर्ष 2024 के 1,511 करोड़ रुपये की तुलना में 45.8 प्रतिशत अधिक है। सालाना रेवेन्यू 14.1 प्रतिशत बढ़कर 24,366.6 करोड़ रुपये हुआ। पिछले साल यह 21,352 करोड़ रुपये था।

हालांकि, 2025-26 की पहली तिमाही (जून समाप्त) का प्रदर्शन कमजोर रहा। प्रॉफिट 24.5 प्रतिशत गिरकर 513.3 करोड़ रुपये रह गया। रेवेन्यू भी 2.3 प्रतिशत घटकर 6,262.9 करोड़ रुपये रहा। मार्जिन 351 बेसिस प्वाइंट गिरकर 11.43 प्रतिशत पर आ गया।

भारत में मार्केट लीडर LG Electronics

Redseer रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा स्थित LG Electronics मजबूत पेरेंटेज के साथ जून 2025 तक भारत में मेजर होम अप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स (मोबाइल फोन को छोड़कर) में नंबर वन खिलाड़ी है। यह आंकड़ा ऑफलाइन चैनल में मार्केट शेयर (वैल्यू के हिसाब से) के हिसाब से है।

कंपनी के प्रोडक्ट में वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, पैनल टेलीविजन, इन्वर्टर एयर कंडीशनर और माइक्रोवेव शामिल हैं। इसका मार्केट में मुकाबला Havells, Voltas, Whirlpool और Blue Star जैसी कंपनियों से है।

यह भी पढ़ें : F&O New Rules: शेयरों में एफएंडओ के नए नियम 1 अक्टूबर से होंगे सख्त, जानिए आप पर इसका किस तरह पड़ेगा असर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।