Fake Vs Real ₹10 Coin: कई लोग मानते हैं कि सिर्फ बड़े नोट जैसे 100, 500 या 1000 रुपये नकली बन सकते हैं, सिक्के नहीं। लेकिन हाल की खबरों ने 10 रुपये के नकली सिक्कों को लेकर चिंता बढ़ा दी है। बेशक सिक्के नकली बनाना नोटों की तुलना में ज्यादा महंगा होता है, लेकिन अफवाहों ने लोगों और दुकानदारों को उलझन में डाल दिया है।