Get App

Fake Vs Real ₹10 Coin: कैसे करें असली-नकली की पहचान? दुकानदार सिक्का न लें, तो क्या करें?

Fake Vs Real ₹10 Coin: कई लोग 10 रुपये के सिक्कों को बड़ी शक की निगाह से देखते हैं। कोई धारियां गिनता है, कोई रुपये के चिन्ह को देखता है, तो कोई देश के नाम की पोजीशन पर शक करता है। जानिए 10 रुपये के असली-नकली सिक्कों की पहचान कैसे करें और कोई दुकानदार सिक्के लेने से मना करे, तो क्या कर सकते हैं।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 30, 2025 पर 3:44 PM
Fake Vs Real ₹10 Coin: कैसे करें असली-नकली की पहचान? दुकानदार सिक्का न लें, तो क्या करें?
नकली सिक्के अक्सर पुराने डिजाइन की नकल करने की कोशिश करते हैं, लेकिन उनकी क्वालिटी और फिनिशिंग वैसी नहीं होती।

Fake Vs Real ₹10 Coin: कई लोग मानते हैं कि सिर्फ बड़े नोट जैसे 100, 500 या 1000 रुपये नकली बन सकते हैं, सिक्के नहीं। लेकिन हाल की खबरों ने 10 रुपये के नकली सिक्कों को लेकर चिंता बढ़ा दी है। बेशक सिक्के नकली बनाना नोटों की तुलना में ज्यादा महंगा होता है, लेकिन अफवाहों ने लोगों और दुकानदारों को उलझन में डाल दिया है।

अब लोग सिक्कों के डिजाइन पर शक करने लगे हैं। कोई धारियां गिनता है, कोई रुपये के चिन्ह को देखता है, तो कोई देश के नाम की पोजीशन पर शक करता है। कुछ लोगों का मानना है कि नकली सिक्कों में 10 की जगह 15 धारियां होती हैं या अजीब निशान बने होते हैं।

असली सिक्का कैसे पहचानें

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने साफ किया है कि ये सारी अफवाहें गलत हैं। सिक्के भारत सरकार द्वारा ढाले जाते हैं और समय-समय पर इनके डिजाइन या पैटर्न बदल सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें