Get App

SBI, HDFC और Bank of Baroda में कौन देता है सबसे बेहतर FD रिटर्न? जानें ब्याज दर अपडेट

SBI, HDFC और Bank of Baroda 2025 में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर आकर्षक ब्याज दरें दे रहे हैं। सामान्य ग्राहकों को लगभग 3% से 6.6% और वरिष्ठ नागरिकों को 3.25% से 7.10% तक की ब्याज दरें मिल रही हैं, जिनमें 444 दिनों की अवधि पर सर्वोच्च दरें उपलब्ध हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 30, 2025 पर 10:31 PM
SBI, HDFC और Bank of Baroda में कौन देता है सबसे बेहतर FD रिटर्न? जानें ब्याज दर अपडेट

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) भारतीय निवेशकों के लिए एक भरोसेमंद और सुरक्षित निवेश विकल्प है, खासकर तब जब शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहता है। 2025 में भी SBI, HDFC बैंक और Bank of Baroda अपने ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दरें दे रहे हैं, जो निवेशकों के लिए लाभकारी साबित हो सकती हैं।

एसबीआई की बात करें तो यह सामान्य ग्राहकों को 3.05% से 6.60% तक और वरिष्ठ नागरिकों को 3.55% से 7.10% तक की ब्याज दर देता है। खासकर SBI का अमृत वृष्टि स्पेशल FD 444 दिनों के लिए 6.60% (सामान्य) और 7.10% (वरिष्ठ नागरिक) का रिटर्न प्रदान करता है। वहीं, पंजाब नेशनल बैंक भी इसी तरह 3% से 6.60% (सामान्य) और 3.50% से 7.10% (वरिष्ठ नागरिक) की ब्याज दरें उपलब्ध कराता है।

आईसीआईसीआई बैंक में FD पर सामान्य ग्राहक 2.75% से 6.60% और वरिष्ठ नागरिक 3.25% से 7.10% तक की ब्याज दर पा सकते हैं। खास बात यह है कि 2 साल से 10 साल के बीच की अवधि के लिए ये दरें समान हैं, जो दीर्घकालिक निवेशकों के लिए आकर्षक हैं।

Bank of Baroda भी 444 दिनों की FD पर सामान्य ग्राहकों को 6.60% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.10% ब्याज दर देता है। इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा की टैक्स सेविंग FD योजनाएं भी लोकप्रिय हैं, जो निवेशकों को धारा 80C के तहत टैक्स लाभ के साथ निवेश की सुविधा देती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें