Bihar Elections 2025: भोजपुरी सुपरस्टार और मशहूर सिंगर पवन सिंह ने मंगलवार (30 सितंबर) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। यह मुलाकात बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हुई है। सूत्रों के मुताबिक, पवन सिंह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर बिहार चुनाव लड़ सकते हैं। यह अहम मुलाकात अमित शाह के आवास पर हुई है। इस दौरान उनके साथ बीजेपी महासचिव विनोद तावडे और पार्टी सचिव ऋतुराज सिन्हा भी थे। तावडे बिहार में बीजेपी के संगठन प्रभारी हैं।