बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन के अंदर टिकट बंटवारे को लेकर गहमागहमी जारी है। इसी बीच शनिवार (4 अक्टूबर) को पटना स्थित लालू - राबड़ी आवास पर उस समय हंगामा मच गया, जब मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र से आए सैकड़ों लोग अचानक आवास के अंदर घुस गए और जमकर नारेबाजी करने लगे।
लोगों ने अपने क्षेत्र के मौजूदा RJD विधायक सतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि उन्हें दोबारा टिकट नहीं दिया जाना चाहिए। इसके साथ ही जोर-जोर से नारे लगाए और कहा, 'चोर विधायक नहीं चाहिए, 'सतीश कुमार को हराना है'। प्रदर्शनकारी भीड़ इतनी बड़ी थी कि कुछ देर के लिए लालू-राबड़ी आवास पर अफरा-तफरी मच गई।
भीड़ को देखते हुए सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत स्थिति संभाली और लोगों को आवास परिसर से बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने लगातार जोरदार विरोध और नारेबाजी करते रहे। इस दौरान लोगों ने कहा कि विधायक सतीश कुमार ने पिछले पांच सालों में अपने क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं कराया और जनता की समस्याओं की अनदेखी की है।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सतीश कुमार केवल चुनाव के समय क्षेत्र आते है और जीतने के बाद क्षेत्र से गायब हो जाते हैं। जनता से कोई मतलब नहीं रखते। उन्होंने पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी से गुहार लगाई कि अगर इस बार भी सतीश कुमार को टिकट दिया गया, तो वे पूरे विधानसभा क्षेत्र में RJD का विरोध करेंगे।
लोगों ने यह भी कहा कि टिकट किसी ईमानदार और जनता से जुड़े उम्मीदवार को दिया जाना चाहिए, जो क्षेत्र की भलाई और विकास के लिए काम करे। उन्होंने लालू यादव से अपील की कि पार्टी जनता की आवाज सुने और ऐसे नेताओं को उम्मीदवार न बनाए, जिनकी छवि विवादों से घिरी है।
इस घटना से RJD की टिकट बंटवारे की प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं। जहां एक तरफ पार्टी चुनावी तैयारियों में जुटी है, वहीं दूसरी ओर अंदरूनी विरोध से संगठन को झटका लग सकता है। मखदुमपुर सीट को लेकर अब RJD के लिए फैसला लेना मुश्किल हो सकता है, क्या पार्टी पुराने विधायक पर भरोसा जताएगी या किसी नए चेहरे को मौका देगी?
लालू-राबड़ी आवास पर हुए इस विरोध से यह भी साफ हो गया है कि टिकट बंटवारे से पहले पार्टी के अंदर असंतोष बढ़ रहा है। जनता अपने प्रतिनिधियों के कामकाज को लेकर खुलकर बोल रही है और नेताओं पर दबाव डाल रही है कि वे जनता की अपेक्षाओं के मुताबिक काम करें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।