Ayurveda into health education: स्कूल-कॉलेज में अब जल्द ही छात्र भारत के प्राचीन आयुर्वेद की भी पढ़ाई करते नजर आएंगे। भारत सरकार ने स्कूल-कॉलेज में प्राचीन आयुर्वेद को शामिल करने की घोषणा की है। फिलहाल, NCERT और UGC ने स्कूल और हायर एजुकेशन में इसे जोड़ने की तैयारी की है। नए सिलेबस पर काम जारी है। आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य आयुर्वेद को स्कूलों और कॉलेजों के हेल्थ एजुकेशन करिकुलम में शामिल करना है।