KV Schools: देश में केंद्रीय कर्मचारियों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिला है। कर्मचारियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इनके बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा के अवसर उपलब्ध काने के लिए सरकार ने 57 नए केंद्रीय विद्यालय (केवी) खोलने को मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में ये मंजूरी दी गई। ये विद्यालय सिविल क्षेत्रों में खोले जाएंगे। नए विद्यालय उन जिलों और इलाकों में खोले जाएंगे, जहां अब तक केवी नहीं था, खासकर उन जगहों पर जहां केंद्रीय कर्मचारियों की संख्या ज्यादा है। सरकार का मानना है कि इससे शिक्षा की गुणवत्ता और ज्यादा राज्यों, खासकर दूरदराज और पिछड़े इलाकों तक पहुंचेगी।