Get App

Sammaan Capital Shares: सिर्फ 6 दिन में 25% चढ़े इस NBFC कंपनी के शेयर, ये है बड़ी वजह

Sammaan Capital Shares: सम्मान कैपिटल के शेयरों में आज 1 अक्टूबर को लगातार छठवें दिन तेजी जारी रही। बुधवार को कंपनी के शेयर 4.8 प्रतिशत चढ़कर 168.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ। पिछले 6 दिन कंपनी के शेयरों में 25 प्रतिशत से भी अधिक की तेजी आ चुकी है। इससे पहले आखिरी बार सम्मान कैपिटल के शेयरों में इतनी लंबी तेजी जून 2024 में देखने को मिली थी

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 6:37 PM
Sammaan Capital Shares:  सिर्फ 6 दिन में 25% चढ़े इस NBFC कंपनी के शेयर, ये है बड़ी वजह
Sammaan Capital Shares: सितंबर महीने के दौरान भी कंपनी के शेयरों में करीब 29 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली

Sammaan Capital Shares: सम्मान कैपिटल के शेयरों में आज 1 अक्टूबर को लगातार छठवें दिन तेजी जारी रही। बुधवार को कंपनी के शेयर 4.8 प्रतिशत चढ़कर 168.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ। पिछले 6 दिन कंपनी के शेयरों में 25 प्रतिशत से भी अधिक की तेजी आ चुकी है। इससे पहले आखिरी बार सम्मान कैपिटल के शेयरों में इतनी लंबी तेजी जून 2024 में देखने को मिली थी, जब इसके लगातार 9 दिन तक हरे निशान में बंद हुए।

क्यों आ रही शेयरों में तेजी?

सम्मान कैपिटल ने हाल ही में शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की कल 2 अक्टूबर को एक बैठक होगी। इस बैठक में इक्विटी सिक्योरिटीज या अन्य कन्वर्टिबल/एक्सचेंजेबल सिक्योरिटीज के जरिए फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। इस खबर ने निवेशकों के भरोसे को और मजबूत किया है।

इससे पहले सोमवार को कंपनी के शेयर में 10 प्रतिशत से अधिक की छलांग देखने को मिली। यह तेजी इस खबर के बाज आई कि ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने एक ब्लॉक डील में कंपनी के 42 लाख शेयर खरीदे है। इन शेयरों को औसतन 151.95 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदा गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें