Sammaan Capital Shares: सम्मान कैपिटल के शेयरों में आज 1 अक्टूबर को लगातार छठवें दिन तेजी जारी रही। बुधवार को कंपनी के शेयर 4.8 प्रतिशत चढ़कर 168.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ। पिछले 6 दिन कंपनी के शेयरों में 25 प्रतिशत से भी अधिक की तेजी आ चुकी है। इससे पहले आखिरी बार सम्मान कैपिटल के शेयरों में इतनी लंबी तेजी जून 2024 में देखने को मिली थी, जब इसके लगातार 9 दिन तक हरे निशान में बंद हुए।