Credit Cards

RBI के फैसले से दौड़ेगे ये 10 शेयर? एक्सपर्ट्स ने अगले एक महीने के लिए लगाया दांव, जानें टारगेट प्राइस

Stocks to BUY: भारतीय शेयर बाजारों में लगातार 8 दिनों की गिरावट के बाद तेजी लौट आई है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के एक बयान ने शेयर बाजार को जोश से भर दिया है। RBI की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने आज 1 अक्टूबर को रेपो रेट को लगातार दूसरी बार 5.5 फीसदी पर बरकरार रखने का फैसला किया। लेकिन इसके साथ ही RBI ने यह भी कहा कि आगे दरों में कटौती की गुंजाइश बनी हुई है

अपडेटेड Oct 01, 2025 पर 4:49 PM
Story continues below Advertisement
Stocks to BUY: एक्सपर्ट्स ने बैकिंग, फाइनेंशियल और रियल्टी शेयरों पर RBI के फैसलों का असर पड़ने का अनुमान जताया है

Rate Sensitive Stocks to Buy: भारतीय शेयर बाजारों में लगातार 8 दिनों की गिरावट के बाद तेजी लौट आई है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के एक बयान ने शेयर बाजार को जोश से भर दिया है। RBI की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने आज 1 अक्टूबर को रेपो रेट को लगातार दूसरी बार 5.5 फीसदी पर बरकरार रखने का फैसला किया। लेकिन इसके साथ ही RBI ने यह भी कहा कि “space has opened for policy support”— यानी अब पॉलिसी सपोर्ट के लिए आगे दरों में कटौती की गुंजाइश बनी हुई है। मनीकंट्रोल ने मार्केट एक्सपर्ट्स से बात करके 10 ऐसे शेयरों की लिस्ट बनाई हैं, जिनमें अगले 3-4 हफ्तों के दौरान RBI के इन फैसलों के चलते हलचल देखने को मिल सकती है। इन सभी शेयरों को टेक्निकल पैरामीटर के आधार पर चुन गया है। आइए इन स्टॉक्स के बारे में एक-एक कर जानते है

1. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)

वेव्स स्ट्रैटजी एडवाइजर्स के फाउंडर और सीईओ के आशीष क्याल का कहना है कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने डेली चार्ट पर ट्रायंगल पैटर्न से ब्रेकआउट दे दिया है और रिटेस्ट भी कर लिया है, जो ट्रेंडलाइन सपोर्ट से खरीदारी का संकेत देता है। थ्री कैंडलस्टिक नियमों के अनुसार भी इसका ट्रेंड पॉजिटिव है। उन्होंने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 271 और 285 रुपये रखा है। वहीं स्टॉप लॉस 260 रुपये पर लगाने की सलाह दी है।

Image101102025


2. बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)

LKP सिक्योरिटीज के टेक्निकल एनालिस्ट्स वत्सल भुवा ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया ने शेयर बाजार में आए हालिया उतार-चढ़ाव के बावजूद मजबूती दिखाई है। चार्ट पर राउंडिंग पैटर्न के साथ शेयर ने बुलिश कैंडल बनाते हुए रेजिस्टेंस लेवल के ऊपर क्लोजिंग दी है। फ्यूचर्स डेटा में दो सेशंस से लॉन्ग बिल्डअप दिख रहा है। इसे देखते हुए उन्होंने इस शेयर को 136 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है और स्टॉप लॉस 119 रुपये पर लगाने को कहा है।

Image201102025

3. डीएलएफ (DLF)

वत्सल भुवा ने कहा कि DLF के शेयरों में हाल ही में तेज गिरावट देखने को मिली थी, जो 793 रुपये के सप्लाई जोन के पास शुरू हुआ। हालांकि स्टॉक ने करीब 710 रुपये पर सपोर्ट लिया है, जहां से अब डेली चार्ट पर एक पॉजिटिव डाइवर्जेंस दिख रहा है। उन्होंने कहा कि ये इस शेयर में एक पुलबैक का संकेत हैं। उन्होंने इस शेयर को 750 रुपये के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी है और स्टॉप लॉस 699 रुपये पर लगाने को कहा है।

Image301102025

4. केनरा बैंक (Canara Bank)

GEPL कैपिटल के रिसर्च डेस्क हेड, विद्यान सांवत का कहना है केनरा बैंक ने मंथली चार्ट पर एक बड़े कप एंड हैंडल पैटर्न से ब्रेकआउट दिया है, जो साल 2010 के स्विंग टॉप से बन रहा था। यह इस शेयर में एक मजबूत लॉन्गटर्म स्ट्रक्चरल सेटअप का संकेत देता है। साथ ही इसका RSI भी कई टाइमफ्रेम्स में 60 के ऊपर बना हुआ है, जो बुलिश मूमेंटम के जारी रहने का संकेत देता है। उन्होंने इस शेयर को 134 रुपये के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए स्टॉप लॉस 118 रुपये पर लगाने को कहा है।

Image401102025

5. चोलामंडल इनवेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी (Cholamandalam Investment and Finance Company)

विद्यान सांवत का कहना है यह शेयर लगातार हायर टॉप और हायर बॉटम का एक सीक्वेंस बना रहा, जो इसमें तेजी के बने रहने का संकेत है। साथ ही यह अपने 20-हफ्तों और 50-हफ्तों के EMA से ऊपर कारोबार कर रहा है। इसका RSI इंडिकेटर भी 60 के करीब पहुंच रहा है, जो बढ़ते मूमेंटम का संकेत है। उन्होंने इस शेयर को 1,788 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। वहीं स्टॉप लॉस 1,530 रुपये पर लगाने को कहा है।

Image501102025

6. बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance)

मेहता इक्विटीज के टेक्निकल एनालिस्ट, रियांक अरोड़ा का कहना है कि बजाज फाइनेंस ने अपने ब्रेकआउट प्राइस को रिटेस्ट किया है और पहले के कंसोलिडेशन एरिया के ऊपर मजबूती से बना हुआ है, जो ट्रेंड के जारी रहने का संकेत देता है। यह शेयर पिछले ऑल-टाइम हाईज के ऊपर ट्रेड कर रहा है और इसमें संस्थागत खरीदारी का भी संकेत दिख रहा है। रियांक ने इस शेयर को 1100 रुपये के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए स्टॉप लॉस 950 रुपये तय किया है।

Image601102025

7. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India)

रियांक अरोड़ा का कहना है कि SBI अपने बुलिश मोमेंटम को बनाए हुए है, जो इसके राइजिंग वेज फॉर्मेशन से ब्रेकआउट की पुष्टि करता है। शेयर का ब्रेकआउट एरिया के ऊपर टिके रहना एक पॉजिटिव संकेत है। रियांक ने इस शेयर को 950 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है और स्टॉप लॉस 840 रुपये पर लगाने को कहा है।

Image701102025

8. श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance)

लक्ष्मीश्री इनवेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड, अंशुल जैन का कहना है कि यह शेयर एक इंटरेस्टिंग टेक्निकल सेटअप दिखा रहा है, जो ट्रेडर्स के लिए आकर्षक हो सकता है। पिछले 24 दिनों में, इसने एक छोटा कप-एंड-हैंडल पैटर्न बनाया है, जो एक क्लासिक बुलिश संकेत है। उन्होंने कहा कि फिलहाय यह शेयर एक हायर लो बना रहा है और 640 रुपये के नेकलाइन के करीब पहुंच रहा है। इस स्तर से ऊपर ब्रेकआउट पर न केवल शॉर्ट-टर्म मजबूती की पुष्टि होगी, बल्कि यह एक बड़े मूव का रास्ते भी खोल सकता है। उन्होंने इस शेयर को 715 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है और स्टॉप लॉस 600 रुपये पर लगाने को कहा है।

Image801102025

9. एक्सिस बैंक (Axis Bank)

अंशुल जैन का कहना है कि एक्सिस बैक का शेयर फिलहाल एक हायर लो बना रहा है। साथ ही अपने पिछले स्विंग हाई का रीटेस्ट कर रहा है। अगर यह 1,171 रुपये को पार कर उसके ऊपर टिका रहता है, तो इस हायर लो पैटर्न की पुष्टि हो जाएगी। अगर ऐसा होता है, तो फिर यह शेयर निकट भविष्य में 1,240 रुपये के स्तर तक जा सकता है। उन्होंने इस शेयर को 1,240 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है और स्टॉप लॉस 1,100 रुपये पर लगाने की सलाह दी है।

Image901102025

10. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)

HDFC Bank ने 942 रुपये के आसपास ट्रिपल बॉटम बनाकर एक मजबूत टेक्निकल सेटअप दिखाया है। अंशुल जैन का कहना है कि इस शेयर में हर बार बिकवाली के दौर में वॉल्यूम घट रहा है, जो बेचने वालों की थकावट का साफ संकेत देता है। अगर यदि स्टॉक ₹955 के ऊपर मजबूती से बंद होता है, तो यह इसमें तेजी की पुष्टि करेगा। उन्होंने इस शेयर को 976 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है और स्टॉप लॉस 930 रुपये पर लगाने को कहा है।

Image1001102025

यह भी पढ़ें- Share Market: RBI के फैसलों से झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 715 अंक उछला, निवेशकों ने ₹4 लाख करोड़ कमाए

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।