Get App

IPL चैंपियन RCB को खरीदने की तैयारी में अदार पूनावाला? सोशल मीडिया पोस्ट से अटकलें तेज

IPL 2025 चैंपियन RCB की बिक्री की खबरों ने बाजार गरमा दिया है। सूत्रों के मुताबिक अदार पूनावाला खरीद के लिए सबसे आगे हैं। डियाजियो करीब 2 अरब डॉलर का वैल्यूएशन चाहता है और ललित मोदी के बयान से अटकलें और तेज हो गई हैं।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 6:53 PM
IPL चैंपियन RCB को खरीदने की तैयारी में अदार पूनावाला? सोशल मीडिया पोस्ट से अटकलें तेज
ब्रिटिश मल्टीनेशनल बेवरेज कंपनी डियाजियो पीएलसी RCB के लिए करीब 2 अरब डॉलर का वैल्यूएशन चाह रही है।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के सीईओ अदार पूनावाला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की चैंपियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को खरीदने के लिए डियाजियो पीएलसी (Diageo Plc) से बातचीत कर रहे हैं। सीएनबीसी-टीवी18 ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।

फिलहाल यह साफ नहीं है कि डियाजियो पीएलसी अपनी RCB में पूरी हिस्सेदारी बेचना चाहता है या सिर्फ कुछ हिस्सा। बता यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) डियाजियो पीएलसी की ही कंपनी है, जो RCB को संभालती है।

पूनावाला का पोस्ट बढ़ा रहा अटकलें

इसी बीच पूनावाला ने एक्स (X) पर पोस्ट कर माहौल और गर्म कर दिया। उन्होंने लिखा, 'अगर वैल्यूएशन सही रहा तो @RCBTweets एक शानदार टीम है…'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें