भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के बाद वनडे क्रिकेट खेला जाना है। इन सीरीज के लिए अब टीम इंडिया का ऐलान भी हो गया है। टीम के कप्तान गिल को कोलकाता टेस्ट में चोट लगी थी और तब से ही वो बाहर हैं। वहीं रिपोर्ट के अनुसार, भारत के टेस्ट और ODI कप्तान शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज़ शुरू होने से लगभग एक हफ़्ता पहले बेंगलुरु स्थित BCCI सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस पहुंच सकते हैं। वहीं अब सबकी नजर इस बात पर हैं कि गिल T20 सीरीज में वापसी करेंगे या नहीं।
