Get App

गुवाहाटी टेस्ट में हार की कगार पर है टीम इंडिया! मंडराया क्लीन स्वीप का खतरा...549 रन करना है चेज

IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट के चौथे दिन साउथ अफ्रीका ने भारत को 549 रनों का बड़ा टारगेट दिया। टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को दो झटके लग चुके है। भारत को सीरीज बराबर करने और क्लीन स्वीप से बचने के लिए अभी भी 522 रनों की जरुरत है। बता दें कोलकाता टेस्ट में भारत को 30 रन से हार का सामना करना पड़ा था

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 6:32 PM
गुवाहाटी टेस्ट में हार की कगार पर है टीम इंडिया! मंडराया क्लीन स्वीप का खतरा...549 रन करना है चेज
India Vs South Africa 2nd Test: भारत को इस सीरीज को बराबरी करने और क्लीन स्वीप से बचने के लिए 522 रनों की जरुरत है

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेला जा रहा है। 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका की टीम 1-0 से आगे हैं। मुकाबले में आज चौथा दिन का खेल खेला गया। भारत के लिए चौथा दिन कुछ खास नहीं रहा। साउथ अफ्रीका के 549 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने चौथे दिन के अंत तक सिर्फ 15.5 ओवर में 2 विकेट खोकर मात्र 27 रन बनाई। भारत को इस सीरीज को बराबरी करने और क्लीन स्वीप से बचने के लिए 522 रनों की जरुरत है। बता दें कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 30 रन से हराया था।

भारत पर क्लीन स्वीप का खतरा

साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी 260/5 पर घोषित किया और भारत को एक बेहद कठिन लक्ष्य दे दिया। जवाब में भारत ने दिन खत्म होने तक 27 पर दो विकेट गंवा दिए। ओपनर यशस्वी जायसवाल सिर्फ 13 रन बनाकर मार्को जेनसन की गेंद पर आउट हुए। कुछ ही देर बाद केएल राहुल भी 6 रन पर साइमन हार्मर की गेंद पर पवेलियन लौट गए। स्टंप्स तक साई सुदर्शन 2 रन पर और नाइटवॉचमैन कुलदीप यादव 4 रन पर टिके रहे। भारत को जीत के लिए अभी 522 रनों की जरुरत है। अब सीरीज में 0-2 से क्लीन स्वीप से बचने के लिए भारत के बाकी बल्लेबाजों को असाधारण संघर्ष दिखाना होगा।

साउथ अफ्रीका की बैटिंग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें