IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेला जा रहा है। 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका की टीम 1-0 से आगे हैं। मुकाबले में आज चौथा दिन का खेल खेला गया। भारत के लिए चौथा दिन कुछ खास नहीं रहा। साउथ अफ्रीका के 549 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने चौथे दिन के अंत तक सिर्फ 15.5 ओवर में 2 विकेट खोकर मात्र 27 रन बनाई। भारत को इस सीरीज को बराबरी करने और क्लीन स्वीप से बचने के लिए 522 रनों की जरुरत है। बता दें कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 30 रन से हराया था।
