Get App

ICAI CA Exam Dates 2026: जनवरी में फाइनल परीक्षा के लिए नवंबर में होंगे मॉक टेस्ट, प्रैक्टिस के लिए मिलेंगी दो सीरीज

ICAI CA Exam Dates 2026: सीए की फाइनल परीक्षा का जनवरी में होगी। लेकिन इससे पहले फाइनल परीक्षा की तैयार कर रहे छात्रों के लिए मॉक टेस्ट सीरीज घोषित की गई है। पहली सीरीज 17 नवंबर से होगी, जबकि दूसरी सीरीज 4 दिसंबर से शुरू होगी। ये परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों होगी।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 30, 2025 पर 7:22 PM
ICAI CA Exam Dates 2026: जनवरी में फाइनल परीक्षा के लिए नवंबर में होंगे मॉक टेस्ट, प्रैक्टिस के लिए मिलेंगी दो सीरीज
परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए 17 नवंबर और 4 दिसंबर को मॉक टेस्ट सीरीज होगी।

ICAI CA Exam Dates 2026: आईसीएआई की चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) फाइनल की परीक्षा का आयोजन जनवरी 2026 में किया जाएगा। परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए इससे पहले मॉक टेस्ट सीरीज होगी। इसके तहत पहली सीरीज 17 नवंबर को और दूसरी सीरीज 4 दिसंबर को होगी। सीए फाइनल मॉक टेस्ट परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में होगी, ताकि छात्र समझ सकें कि वो किस तरह से बेहतर परफॉर्म कर सकते हैं। इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है।

इसके अनुसार, मॉक टेस्ट पेपर सीरीज-1 की शुरुआत 17 नवंबर 2025 से होगी, जबकि सीरीज-2 4 दिसंबर 2025 से शुरू की जाएगी। दोनों सीरीज ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड में आयोजित होंगी। ऑफलाइन मोड में शामिल होने के इच्छुक छात्र अपने क्षेत्र की संबंधित शाखाओं से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, सीए इंटरमीडिएट परीक्षा की पहली सीरीज 18 नवंबर, 2025 और दूसरी सीरीज 06 दिसंबर से शुरू हो जाएंगी। ऐसे में जो उम्मीदवार सीए फाइनल या सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे यहां पूरा शेड्यूल देख सकते हैं।

3 नवंबर से शुरू होंगे आवेदन

इस परीक्षा के लिए पंजीकरण 03 नवंबर, 2025 से शुरू होंगे। उम्मीदवार 16 नवंबर, 2025 तक परीक्षा के लिए बिना लेट फीस के आवेदन कर सकेंगे। वहीं, लेट फीस के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 नवंबर, 2025 है। फॉर्म में करेक्शन करने की अंतिम तिथि 20 से 22 नवंबर, 2025 निर्धारित की गई है।

जनवरी 2026 परीक्षा कार्यक्रम

सीए फाउंडेशन : 18, 20, 22 और 24 जनवरी

इंटरमीडिएट (ग्रुप 1): 6, 8, 10 जनवरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें