ICAI CA Exam Dates 2026: आईसीएआई की चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) फाइनल की परीक्षा का आयोजन जनवरी 2026 में किया जाएगा। परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए इससे पहले मॉक टेस्ट सीरीज होगी। इसके तहत पहली सीरीज 17 नवंबर को और दूसरी सीरीज 4 दिसंबर को होगी। सीए फाइनल मॉक टेस्ट परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में होगी, ताकि छात्र समझ सकें कि वो किस तरह से बेहतर परफॉर्म कर सकते हैं। इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है।