India vs West Indies 1st Test: अहमदाबाद में बादल छाए रहने का हवाला देते हुए टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार (2 अक्टूबर) से नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में एक एक्स्ट्रा तेज गेंदबाज उतारने के संकेत दिए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बुधवार (1 अक्टूबर) को प्रेस कांफ्रेंस में शुभमन गिल ने कहा कि टीम घरेलू मैचों में टर्निंग पिच को तरजीह देने की बजाय ऐसी पिच पर खेलना चाहती है जो बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों की मदद करे।