Get App

IND vs WI 1st Test: अहमदाबाद टेस्ट में तीसरे तेज गेंदबाज को मिल सकता है मौका, शुभमन गिल ने जसप्रीत बुमराह पर दिया बड़ा अपडेट

India vs West Indies 1st Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले प्रेस कांफ्रेंस में भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने बुधवार (1 अक्टूबर) को कहा कि टीम घरेलू मैचों में ‘टर्निंग पिच’ को तरजीह देने की बजाय ऐसी पिच पर खेलना चाहती है जो बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों की मदद करे

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 7:12 PM
IND vs WI 1st Test: अहमदाबाद टेस्ट में तीसरे तेज गेंदबाज को मिल सकता है मौका, शुभमन गिल ने जसप्रीत बुमराह पर दिया बड़ा अपडेट
India vs West Indies 1st Test: शुभमन गिल ने अहमदाबाद टेस्ट में एक्स्ट्रा तेज गेंदबाज उतारने के संकेत दिए हैं

India vs West Indies 1st Test: अहमदाबाद में बादल छाए रहने का हवाला देते हुए टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार (2 अक्टूबर) से नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में एक एक्स्ट्रा तेज गेंदबाज उतारने के संकेत दिए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बुधवार (1 अक्टूबर) को प्रेस कांफ्रेंस में शुभमन गिल ने कहा कि टीम घरेलू मैचों में टर्निंग पिच को तरजीह देने की बजाय ऐसी पिच पर खेलना चाहती है जो बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों की मदद करे

गिल ने कहा कि टीम पहले मैच में तीसरे तेज गेंदबाज को मौका दे सकती है चूंकि पिच पर घास जमी है और मौसम भी उमस भरा है। गिल ने कहा, "मेरे आने (बतौर कप्तान) से पहले क्या बात हुई थी, मैं उसके बारे में नहीं बोल सकता। लेकिन हम ऐसी पिच पर खेलना चाहते हैं जो गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों की मददगार हो।"

उन्होंने कहा, "भारत आने वाली किसी भी टीम के लिए चुनौती स्पिन और रिवर्स स्विंग होती है। इन चुनौतियों को ध्यान में रखकर हम ऐसी विकेटों पर खेलना चाहते हैं जो गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों की मदद करे।"

गिल ने कहा, "आपको संयोजन के बारे में कल पता चल जाएगा। मौसम और हालात को देखते हुए तीसरे तेज गेंदबाज को उतार सकते हैं लेकिन फैसला कल लेंगे।" गिल ने कहा कि भारतीय टीम अपनी धरती पर दमदार क्रिकेट खेलना चाहेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें