Get App

Mohsin Naqvi: 'एशिया कप लेने के लिए स्वागत है'; फजीहत के बाद मोहसिन नकवी ने ACC ऑफिस में जमा कराई ट्रॉफी

Asia Cup Trophy: एशिया कप फाइनल के बाद टीम इंडिया ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) प्रमुख मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था। उसके बाद वह ट्रॉफी लेकर अपने साथ चले गए थे। नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष और अपने देश के गृह मंत्री भी हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 8:04 PM
Mohsin Naqvi: 'एशिया कप लेने के लिए स्वागत है'; फजीहत के बाद मोहसिन नकवी ने ACC ऑफिस में जमा कराई ट्रॉफी
Asia Cup Trophy: मोहसिन नकवी ने एशिया कप 2025 ट्रॉफी को एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ऑफिस में जमा करा दी है

Asia Cup Trophy controversy: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने अपनी फजीहत करवाने के बाद आखिरकार एशिया कप 2025 ट्रॉफी को एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ऑफिस में जमा करा दी है। नकवी ने बुधवार (1 अक्टूबर) को कहा कि भारतीय टीम का दुबई स्थित ACC के मुख्यालय से उनसे एशिया कप की ट्रॉफी लेने के लिए स्वागत है। यह बयान उन्होंने तब दिया जब चैंपियन टीम को शीर्ष पुरस्कार नहीं मिलने पर विवाद जारी है। BCCI ने मंगलवार को एशियाई क्रिकेट परिषद की वार्षिक आम बैठक में भारत को एशिया कप की विजेता ट्रॉफी नहीं दिए जाने पर कड़ा ऐतराज़ जताया था।

ACC के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में उन खबरों को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि उन्होंने मंगलवार को एसीसी की बैठक में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से पुरस्कार वितरण समारोह में अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी थी। 28 सितंबर को हुए एशिया कप फाइनल के बाद टीम इंडिया ने नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था। उसके बाद वह ट्रॉफी लेकर चले गए थे। नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष और अपने देश के गृह मंत्री भी हैं और उनका भारत विरोधी राजनीतिक रुख जगजाहिर है।

नकवी ने लिखा, "एसीसी अध्यक्ष के तौर पर मैं उसी दिन ट्रॉफी सौंपने को तैयार था और अब भी तैयार हूं। अगर वे सच में इसे चाहते हैं तो एसीसी कार्यालय आने के लिए उनका स्वागत है और वे इसे मेरे से ले सकते हैं।" उन्होंने कहा, "मैं यह साफ कर देना चाहता हूं: मैंने कुछ गलत नहीं किया और मैंने बीसीसीआई से कभी माफी नहीं मांगी और ना ही कभी मांगूंगा।"

आशीष शेलार और राजीव शुक्ला ने एसीसी की एजीएम में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व किया था। इस दौरान उन्होंने सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम को ट्रॉफी नहीं देने पर कड़ी आपत्ति जताई थी। भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराया था।

नकवी ने मंगलवार को बीसीसीआई अधिकारियों से कहा था कि वह ट्रॉफी भारतीय टीम को देने के लिए तैयार हैं। हालांकि, एजीएम में इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं लिया गया जिससे बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी और नाराज हो गए।

बीसीसीआई इस मामले को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के सामने रखेगा जिसकी बैठक नवंबर में होगी। टूर्नामेंट में दोनों टीम के बीच तीन मैच हुए जिसमें भारत ने फाइनल सहित सभी मैच जीते। इस दौरान भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाने की नीति अपनाई जिससे PCB नाराज हो गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें