Get App

Mohsin Naqvi: 'सूर्यकुमार यादव को आकर...', एशिया कप ट्रॉफी को लेकर मोहसिन नकवी ने रखी नई शर्त

Asia Cup 2025: यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब रविवार को फाइनल मैच में भारत ने पाकिस्तान को निर्णायक रूप से हराया। टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को तीसरी बार हराकर 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। जीत के बाद, भारतीय टीम ने एसीसी अध्यक्ष और पाकिस्तान के कार्यवाहक गृह मंत्री मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था

Edited By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 12:17 PM
Mohsin Naqvi: 'सूर्यकुमार यादव को आकर...', एशिया कप ट्रॉफी को लेकर मोहसिन नकवी ने रखी नई शर्त
नकवी ने BCCI की मांग को खारिज कर दिया

Asia Cup Trophy: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच एशिया कप 2025 की ट्रॉफी को लेकर चल रहा विवाद गहरा गया है। पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने BCCI की मांग को सिरे से खारिज करते हुए भारतीय टीम को ट्रॉफी सौंपने के लिए एक नई शर्त रख दी है। नकवी अब चाहते हैं कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को ट्रॉफी लेने के लिए व्यक्तिगत रूप से एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के दफ्तर आना पड़ेगा।

बीसीसीआई की मांग नकवी ने ठुकराई

दुबई में मंगलवार को एसीसी की बैठकहुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने नकवी से बार-बार एशिया कप 2025 की ट्रॉफी भारतीय टीम को सौंपने की मांग की। लेकिन, नकवी ने इस मांग को खारिज कर दिया। जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब शुक्ला ने जोर देकर ट्रॉफी सौंपने को कहा, तो मोहसिन नकवी ने टिप्पणी करते हुए कहा कि, 'अगर भारतीय टीम ट्रॉफी चाहती है, तो उसके कप्तान को इसे लेने के लिए व्यक्तिगत रूप से एसीसी कार्यालय आना होगा।' इस बैठक में ट्रॉफी सौंपने के मामले पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका।

क्यों शुरू हुआ विवाद?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें