Duplicate Ghee in Delhi: दिल्ली पुलिस ने मिलावटी घी बेचने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में चल रही तीन अवैध निर्माण कंपनियों से 1,600 किलोग्राम मिलावटी घी जब्त किया गया है। हानिकारक रसायनों वाले नकली घी पर अंकुश लगाने के लिए यह छापेमारी त्योहारी सीजन के दौरान की गई है। इसी महीने के अंत में दिवाली भी है। अधिकारियों ने बताया कि शिव विहार, करावल नगर और मुस्तफाबाद में की गई कार्रवाई में शफीक (30), यूसुफ मलिक (50), उसके बेटे महबूब (22), शाकिर, शाहरुख और जमालुद्दीन (40) नामक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया।