Get App

'अपनी पसंद की लड़कियों को देता था अलग रूम, फोन भी छीने जाते थे', पूर्व छात्र ने किया बाबा चैतन्यनंद के आश्रम का खुलासा

Delhi Ashram: छात्र के अनुसार, इलाके के लोग भी जानते थे कि चैतन्यनंद छात्रों को परेशान करता है। लेकिन माता-पिता को इसकी भनक तक नहीं थी। उन्हें लगता था कि कोई बाबा संस्थान चला रहा है, तो वहां बच्चों को पढ़ाई के साथ अच्छे संस्कार भी मिलेंगे। इसी सोच के कारण कई परिवारों ने अपने बच्चों को वहां दाखिला दिलाया

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 02, 2025 पर 9:55 PM
'अपनी पसंद की लड़कियों को देता था अलग रूम, फोन भी छीने जाते थे', पूर्व छात्र ने किया बाबा चैतन्यनंद के आश्रम का खुलासा
Delhi Ashram Case: पूर्व छात्र ने किया बाबा चैतन्यनंद के आश्रम का खुलासा

दिल्ली में यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किए गए बाबा पर सिर्फ अब ही नहीं, बल्कि कई साल पहले से ऐसे गंभीर आरोप लगते रहे हैं। एक पूर्व छात्र ने खुलासा किया है कि बाबा ने करीब नौ साल पहले भी अपने संस्थान में पढ़ने आने वाली लड़कियों को परेशान किया था। छात्र ने बताया कि वहां पढ़ने वाले बच्चों के मोबाइल फोन उनसे ले लिए जाते थे। उन्हें अलग-अलग कमरों में रखा जाता, जहां विशेष सुविधाएं दी जाती थीं। बाबा महंगी-महंगी चीजें खरीदकर देते थे, यहां तक कि मोबाइल फोन भी। लेकिन वह खुद तय करता था कि छात्राएं किससे बात कर सकती हैं और किससे नहीं।

NDTV से बातचीत में स्वामी चैतन्यनंद सरस्वती के पूर्व छात्र ने बड़ा खुलासा किया है। उसने बताया कि 2016 में जब वह वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडियन मैनेजमेंट में पढ़ रहा था, तब बाबा ने उसके एक दोस्त को निशाना बनाया था।

छात्र के अनुसार, इलाके के लोग भी जानते थे कि चैतन्यनंद छात्रों को परेशान करता है। लेकिन माता-पिता को इसकी भनक तक नहीं थी। उन्हें लगता था कि कोई बाबा संस्थान चला रहा है, तो वहां बच्चों को पढ़ाई के साथ अच्छे संस्कार भी मिलेंगे। इसी सोच के कारण कई परिवारों ने अपने बच्चों को वहां दाखिला दिलाया।

62 साल का बाबा चैतन्यनंद सरस्वती, जिसका असली नाम पार्थसारथी है और जो ओडिशा का रहने वाला है, उस पर कम से कम 17 महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। अगस्त में यह आरोप सामने आए थे। महीनों तक फरार रहने के बाद पुलिस ने रविवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें