Credit Cards

पाकिस्तान ने पार की बेशर्मी की सारी हदें! मोहसिन नकवी अभी भी भारत को एशिया कप ट्रॉफी देने पर सहमत नहीं

Asia Cup 2025 Trophy: BCCI ने मंगलवार (30 सितंबर) को एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की बैठक में भारत को एशिया कप 2025 की विजेता ट्रॉफी नहीं दिए जाने पर कड़ा ऐतराज जताया। लेकिन ACC के अध्यक्ष मोहसिन नकवी अपने रुख पर बरकरार हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मोहसिन नकवी अभी भी भारत को एशिया कप ट्रॉफी देने पर सहमत नहीं हुए हैं

अपडेटेड Sep 30, 2025 पर 9:55 PM
Story continues below Advertisement
Asia Cup 2025 Trophy: मोहसिन नकवी अब भी एशिया कप ट्रॉफी भारत को देने पर सहमत नहीं हुए हैं

Asia Cup 2025 Trophy: बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) ने मंगलवार (30 सितंबर) को एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की वार्षिक आम बैठक (AGM) में भारत को एशिया कप 2025 की विजेता ट्रॉफी नहीं दिए जाने पर कड़ा ऐतराज जताया। लेकिन ACC के अध्यक्ष मोहसिन नकवी अपने रुख पर बरकरार हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मोहसिन नकवी अभी भी भारत को एशिया कप ट्रॉफी देने पर सहमत नहीं हुए हैं। बता दें कि नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष होने के साथ अपने देश के गृहमंत्री भी हैं।

भारत को रविवार को ट्रॉफी नहीं दी गई थी क्योंकि भारतीय टीम ने पाकिस्तान सरकार में मंत्री और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। इस एजीएम में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने किया। एशिया कप की ट्रॉफी एसीसी के कार्यालय में ही रखी हुई है। यह अब भी स्पष्ट नहीं है कि इसे विजेता टीम के पास कब तक पहुंचाया जाएगा।

एसीसी के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, "ट्रॉफी न सौंपे जाने और मैच के बाद पुरस्कार समारोह के दौरान एसीसी अध्यक्ष (नकवी) द्वारा किए गए कारनामों पर भारत ने आज की बैठक में कड़ा ऐतराज जताया।" सूत्र ने आगे कहा, "शुक्ला ने स्पष्ट रूप से कहा कि ट्रॉफी विजेता टीम को सौंपी जानी चाहिए। यह एसीसी की ट्रॉफी है और किसी एक व्यक्ति की नहीं है।" उन्होंने बताया कि नकवी हालांकि अब भी ट्रॉफी देने पर सहमत नहीं हुए हैं।


भारत ने की ट्रॉफी की मांग

सूत्रों कहा, "शुक्ला और शेलार ने स्पष्ट रूप से कहा कि ट्रॉफी विजेता टीम को सौंप दी जानी चाहिए। यह एसीसी की ट्रॉफी है और किसी एक व्यक्ति की नहीं है। नकवी ने इससे मना नहीं किया, लेकिन वह जिम्मेदारी टाल रहे थे।" उन्होंने कहा, "नकवी इस बात पर अड़े रहे कि इस मामले पर एजीएम में चर्चा नहीं होनी चाहिए और इसे किसी और समय अलग से उठाया जाना चाहिए। बैठक का एकमात्र एजेंडा उपाध्यक्ष का चुनाव करना था। लेकिन उसे भी टाल दिया गया।"

बधाई देने को हुए मजबूर

यह पता चला है कि नकवी ने एशिया कप जीतने के लिए बीसीसीआई सदस्यों को बधाई नहीं दी। लेकिन शेलार द्वारा जोर दिए जाने पर उन्हें सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली अजेय टीम की औपचारिक रूप से प्रशंसा करने के लिए मजबूर होना पड़ा। सूत्र ने कहा, "जब बैठक शुरू हुई, तो अध्यक्ष (नकवी) ने अपनी संक्षिप्त शुरुआती टिप्पणी में वेस्टइंडीज के खिलाफ नेपाल को जीतने और एसीसी सदस्य बनने के लिए मंगोलिया को बधाई देकर अपनी बात समाप्त कर दी।"

उन्होंने कहा, "तभी शेलार ने यह सवाल उठाया कि आप एशिया कप खिताब के लिए भारत को बधाई क्यों नहीं दे रहे हैं? उन्होंने नकवी को बधाई देने के लिए मज़बूर किया और पीसीबी प्रमुख सहमत हुए और विधिवत बधाई दी।" बीसीसीआई अब इस मामले को आईसीसी के पास ले जाएगा, जिसकी बैठक नवंबर में होनी है।

सूत्र ने कहा, "शुक्ला और शेलार ने तर्क दिया कि एसीसी को ट्रॉफी कार्यालय में रखनी चाहिए और बीसीसीआई उसे वहां से एकत्र करवा लेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम वैध विजेता के रूप में ट्रॉफी चाहते हैं।' नकवी इसके लिए मना नहीं कर रहे थे, लेकिन साथ ही जिम्मेदारी भी टाल रहे थे।"

ICC में शिकायत करेगी BCCI

सूत्रों ने कहा, "यह स्पष्ट कर दिया गया था कि बीसीसीआई आईसीसी से शिकायत करेगा और शेलार संक्षेप में बैठक छोड़कर चले गए।" सूत्र ने यह भी बताया कि नकवी ने कहा कि वह विजयी भारतीय टीम का मंच पर इंतजार करते समय एक कार्टून जैसा महसूस कर रहे थे और शर्मिंदा थे। दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में एक-दूसरे के खिलाफ तीन बार खेला और फाइनल सहित हर बार भारत जीता।

ये भी पढ़ें- Asia Cup Trophy: ACC बैठक में 'ट्रॉफी चोर' मोहसिन नकवी की फजीहत! BCCI ने दर्ज कराया विरोध, भारत को बधाई देने के लिए हुए मजबूर!

इस आयोजन के दौरान भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ न मिलाने की नीति अपनाई, जिससे पीसीबी नाराज हो गया। पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच शत्रुता चरम पर है, जिसमें पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने 26 भारतीय पर्यटकों को गोली मार दी थी। भारत ने इसके बाद सीमा पार आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत सैन्य कार्रवाई शुरू की थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।