Asia Cup 2025 Trophy: बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) ने मंगलवार (30 सितंबर) को एशियाई क्रिकेट परिषद की बैठक में दुबई में एशिया कप फाइनल में ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी के व्यवहार पर अपना विरोध दर्ज कराया। CNN-News18 को सूत्रों से पता चला है कि बोर्ड के सदस्यों ने यह दबाव बनाया कि नकवी भारत को खिताब जीतने पर बधाई दें। रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद नकवी को भारत को बधाई देने के लिए मजबूर होना पड़ा। बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और पूर्व बोर्ड कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने किया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ACC मीटिंग में एशिया कप ट्रॉफी पर BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी को जमकर लताड़ा। शुक्ला ने कहा, "विजेता टीम को ट्रॉफी क्यों नहीं दी गई? यह ACC की ट्रॉफी है, किसी व्यक्ति की निजी संपत्ति नहीं।" इसपर नकवी ने कहा, "मैं तो वहां बिना वजह एक कार्टून की तरह खड़ा था, ACC को ट्रॉफी अस्वीकार की सूचना नहीं दी गई थी।"
राजीव शुक्ला और आशीष शेलार एसीसी बोर्ड के सदस्य हैं। दोनों ने एक साथ मिलकर मांग की थी कि नकवी एशिया कप ट्रॉफी तुरंत दुबई स्थित एसीसी मुख्यालय में जमा करें। साथ ही, उन्होंने पाकिस्तानी पक्ष को सूचित किया कि वे इस मुद्दे को इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) के स्तर तक उठाने को तैयार हैं। खबरों की मानें तो एसीसी प्रमुख के विरोध में शेलार ने बैठक का बीच में ही बहिष्कार कर दिया।
बीसीसीआई नवंबर में आईसीसी की अगली बैठक में एशियाई क्रिकेट परिषद के प्रमुख मोहसिन नकवी के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज करेगा। उन्होंने भारतीय टीम द्वारा दुबई में उनसे एशिया कप ट्रॉफी लेने से इनकार के बाद चैम्पियन टीम को ट्रॉफी ही नहीं दी। भारत ने एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था। नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष होने के साथ अपने देश के गृहमंत्री भी हैं।
एक अभूतपूर्व घटनाक्रम में पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप ट्रॉफी देने से इनकार कर दिया। क्योंकि भारतीय टीम ने उनसे ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था। जीत के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में भारतीय खिलाड़ी तुरंत मैदान पर आ गए थे। सभी बहुत खुश दिख रहे थे। भारतीय टीम से 20 गज की दूरी पर एसीसी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी अपने साथियों के साथ खड़े थे।
बीसीसीआई ने एसीसी से कहा था कि टीम नकवी से पुरस्कार नहीं लेगी जो भारत विरोधी रवैये के लिए जाने जाते हैं। भारतीय टीम मंच पर नकवी के अलावा किसी से भी ट्रॉफी लेने को तैयार थी। दुबई स्पोटर्स सिटी के खालिद अल जरूनी भी मंच पर थे। ऐसी संभावना थी कि वह भारतीय टीम को ट्रॉफी देंगे। भारतीय टीम नकवी के रहते मंच पर जाने को तैयार नहीं थी। वहीं, नकवी हटने को तैयार नहीं थे।
इस बीच मैच के बाद प्रेजेंटर साइमन डाउल ने व्यक्तिगत प्रायोजक पुरस्कारों का ऐलान किया। इसके बाद पाकिस्तानी टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल से अपने पुरस्कार लिए। इसके बाद डाउल ने कहा, "मुझे एशियाई क्रिकेट परिषद ने बताया है कि भारतीय टीम आज अपने पुरस्कार नहीं लेगी और मैच के बाद का समारोह यहीं खत्म होता है।"
इसके बाद नकवी मंच से उतरे और एग्जिट गेट की ओर बढे। जबकि एसीसी टूर्नामेंट का स्टाफ ट्रॉफी लेकर चला गया जिससे सभी हैरान रह गए। भारतीय टीम और सहयोगी स्टाफ ने पोडियम के पास जश्न मनाया और ट्रॉफी के बिना फोटो भी खिंचवाई।
नकवी ने किया था विवादित पोस्ट
नकवी ने कुछ दिन पहले ही एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो विमान क्रैश होने का इशारा करके गोल का जश्न मना रहे थे नकवी का इशारा पाकिस्तान के उस दावे की ओर था कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद आपरेशन सिंदूर के दौरान उन्होंने भारत के छह जेट गिराए थे।
पाकिस्तान की उस मांग के पीछे भी नकवी का हाथ था कि भारतीय सशस्त्र बलों और पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाने वाले कप्तान सूर्यकुमार यादव पर आईसीसी लेवल चार का अपराध लगाए। भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। फाइनल के बाद एक घंटे तक पाकिस्तानी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम से नहीं आए।