Get App

Tata Motors Demerger: नई एंटिटी के शेयरों के लिए रिकॉर्ड डेट तय, किस रेशियो में बंटेंगे; स्टॉक 5% उछला

Tata Motors Demerger: नई बनने वाली एंटिटी की लिस्टिंग नवंबर 2025 में होगी। टाटा मोटर्स ने आइडेंटिफाइड नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर्स के पात्र डिबेंचर होल्डर्स को तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 10 अक्टूबर 2025 तय की है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 4:31 PM
Tata Motors Demerger: नई एंटिटी के शेयरों के लिए रिकॉर्ड डेट तय, किस रेशियो में बंटेंगे; स्टॉक 5% उछला
Tata Motors के शेयर में 1 अक्टूबर को भी तेजी का रुख है।

Tata Motors Demerger: ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड के कमर्शियल व्हीकल बिजनेस का ​डीमर्जर 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो रहा है। डीमर्जर के बाद टाटा मोटर्स 2 एंटिटीज में बंट जाएगी। पहले से लिस्टेड कंपनी का नाम बदलकर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड (TMPVL) हो जाएगा। वहीं कमर्शियल व्हीकल बिजनेस का नाम टाटा मोटर्स लिमिटेड रहेगा और इसे शेयर बाजार में अलग से ​लिस्ट कराया जाएगा।

वर्तमान में लिस्टेड टाटा मोटर्स के शेयरहोल्डर्स के पास उनके पास मौजूद 2 रुपये फेस वैल्यू वाले हर एक लिस्टेड शेयर पर, नई बनने वाली एंटिटी का इतनी ही फेस वैल्यू का एक शेयर हासिल करने का अधिकार होगा। इसके लिए शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के​ लिए रिकॉर्ड डेट 14 अक्टूबर 2025 तय की गई है। इस बारे में कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को जानकारी दी है।

रिकॉर्ड डेट तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे नई एंटिटी के शेयर पाने के हकदार होंगे। नई बनने वाली एंटिटी की लिस्टिंग नवंबर 2025 में होगी। टाटा मोटर्स ने इस डीमर्जर को अगस्त 2024 में मंजूरी दी थी।

इसके अलावा टाटा मोटर्स ने आइडेंटिफाइड नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर्स के पात्र डिबेंचर होल्डर्स को तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 10 अक्टूबर 2025 तय की है। इन्हें स्कीम ऑफ अरेंजमेंट के तहत कंपनी से TMLCV में ट्रांसफर किया जाना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें