राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) की ओर से जारी की गई UPI AutoPay सुविधा अब लोगों की जीवनशैली को काफी आसान बना रही है। इस सेवा के जरिए बिजली का बिल, EMI, OTT प्लेटफॉर्म सब्सक्रिप्शन, म्युचुअल फंड SIP, बीमा प्रीमियम जैसे सभी नियमित भुगतान अपने आप समय पर हो जाते हैं। अब आपको हर महीने रिमाइंडर या भुगतान करने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ती।
