Get App

UPI AutoPay से खत्म होगा बिल और सब्सक्रिप्शन भुगतान का झंझट, मिलेगी पूरी आजादी और सुरक्षा

UPI AutoPay यूजर्स को आवर्ती भुगतानों जैसे बिल, EMI और सब्सक्रिप्शन का पूरा कंट्रोल और सुरक्षा देता है, जिसमें भुगतान अपने आप और समय पर हो जाता है। इसे आप कभी भी अपने UPI ऐप से रद्द या बदल सकते हैं, जो डिजिटल भुगतान को आसान और भरोसेमंद बनाता है।​

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 25, 2025 पर 10:39 PM
UPI AutoPay से खत्म होगा बिल और सब्सक्रिप्शन भुगतान का झंझट, मिलेगी पूरी आजादी और सुरक्षा

राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) की ओर से जारी की गई UPI AutoPay सुविधा अब लोगों की जीवनशैली को काफी आसान बना रही है। इस सेवा के जरिए बिजली का बिल, EMI, OTT प्लेटफॉर्म सब्सक्रिप्शन, म्युचुअल फंड SIP, बीमा प्रीमियम जैसे सभी नियमित भुगतान अपने आप समय पर हो जाते हैं। अब आपको हर महीने रिमाइंडर या भुगतान करने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ती।

UPI AutoPay में यूजर्स अपने UPI ऐप के माध्यम से पेमेंट मांडेट सेट करते हैं, जिसमें वे यह तय कर सकते हैं कि किस तारीख और कितनी राशि उनकी बैंक से अपने आप कटेगी। चाहे मासिक, तिमाही या वार्षिक भुगतान हो, यह सुविधा पूरी तरह सुरक्षित और पारदर्शी है। हर डेबिट ट्रांजैक्शन से पहले यूजर को नोटिफिकेशन मिलता है, जिससे उनका पूरा नियंत्रण बना रहता है।

यह सुविधा खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिनके कई अलग-अलग बिल अलग-अलग समय पर आते हैं। अब सारे भुगतान समय पर हो जाएंगे और आपके बिल लटकाने या जुर्माना भरने की परेशानी खत्म हो जाएगी। ग्राहक अपने UPI ऐप से किसी भी समय मांडेट को बदल, रोक या रद्द भी कर सकते हैं।

UPI AutoPay ने OTT प्लेटफॉर्म्स जैसे Netflix, Disney+ Hotstar के सब्सक्रिप्शन रिन्यूअल को भी बेहद आसान बना दिया है। इसके अलावा, EMI और SIP जैसी वित्तीय प्रतिबद्धताएं भी बिना किसी देरी के पूरी हो जाती हैं। इस सुविधा की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है और भारत के डिजिटल भुगतान को नई ऊंचाइयों तक ले जा रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें