Get App

Stock in Focus: ओला इलेक्ट्रिक ने फंड जुटाने पर दिया बड़ा अपडेट, शेयरों पर रहेगी नजर

Stock in Focus: ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के बोर्ड ने 1,500 करोड़ रुपये तक के फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जानिए यह रकम कैसे जुटाई जाएगी और इसका इस्तेमाल कहां होगा। साथ ही, ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों पर ब्रोकरेज की क्या राय है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 25, 2025 पर 10:37 PM
Stock in Focus: ओला इलेक्ट्रिक ने फंड जुटाने पर दिया बड़ा अपडेट, शेयरों पर रहेगी नजर
Ola Electric Mobility के शेयर शुक्रवार (24 अक्टूबर) को 1.43% की गिरावट के साथ 52.92 रुपये पर बंद हुए।

Stock in Focus: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली Ola Electric Mobility Ltd ने शनिवार, 25 अक्टूबर को बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1,500 करोड़ रुपये तक फंड जुटाने का प्रस्ताव मंजूर किया है।

भाविश अग्रवाल के मालिकाना हक वाली कंपनी ने एक्सचेंज को सूचित किया कि यह पकम इक्विटी शेयर या कन्वर्टिबल सिक्योरिटीज (जैसे वारंट) या अन्य इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए जुटाई जा सकती है। इसके लिए पब्लिक ऑफर, राइट्स इश्यू, क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP), प्राइवेट प्लेसमेंट या कोई अन्य तरीका इस्तेमाल किया जा सकता है।

शेयरधारकों की मंजूरी जरूरी

फंड जुटाने का यह प्लान कंपनी के शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर करेगा। शेयरधारक मतदान करके इस योजना को मंजूर या अस्वीकार करेंगे। कंपनी ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि जुटाए गए फंड का इस्तेमाल किस लिए होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें