Get App

इन 10 IPO ने लिस्टिंग के बाद से डबल किए निवेशकों के पैसे, आपने किस पर लगाया था दांव?

भारत के IPO मार्केट में जबरदस्त तेजी है। Waaree Energies से Ather Energy तक कई कंपनियों ने लिस्टिंग के बाद निवेशकों के पैसे डबल कर दिए हैं। जानिए किन IPOs ने दिए सबसे दमदार रिटर्न और किन वजहों से बढ़े ये शेयर।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 25, 2025 पर 8:46 PM
इन 10 IPO ने लिस्टिंग के बाद से डबल किए निवेशकों के पैसे, आपने किस पर लगाया था दांव?
Waaree Energies ने अपने IPO और लिस्टिंग दोनों में शानदार प्रदर्शन किया।

भारत का प्राइमरी मार्केट में जबरदस्त तेजी में है। बीती तिमाही में ही 46 कंपनियों के IPO आए, जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। मौजूदा वित्त वर्ष (FY26) की पहली छमाही में ही 55 कंपनियों ने करीब ₹64,920 करोड़ जुटाए हैं।

इस दौरान रिटेल और संस्थागत (institutional) निवेशकों की दिलचस्पी भी बहुत मजबूत रही। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा LG Electronics India के IPO की रही, जिसे 54.02 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

लेकिन सवाल यह है कि क्या इतनी बड़ी सब्सक्रिप्शन के बाद शेयर लिस्टिंग के बाद भी शानदार रिटर्न देते हैं? आइए जानते हैं किन कंपनियों ने लिस्टिंग के बाद निवेशकों को बेहतरीन मुनाफा दिया।

दमदार रिटर्न देने वाले 10 IPO

सब समाचार

+ और भी पढ़ें