Dividend Stocks: अगले हफ्ते ये 16 कंपनियां देंगी डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल

Dividend Stocks: अगले हफ्ते 16 कंपनियों के स्टॉक्स एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे। इनमें Infosys, Tanla, L&T Tech, REC, Coforge जैसे बड़े नाम शामिल हैं। KSE में स्टॉक स्प्लिट और अन्य कॉर्पोरेट एक्शन भी होंगे। जानिए पूरी डिटेल।

अपडेटेड Oct 25, 2025 पर 7:31 PM
Story continues below Advertisement
आईटी दिग्गज Infosys Ltd ₹23 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दे रही है।

Dividend Stocks: सोमवार, 27 अक्टूबर से शुरू हो रहे नए हफ्ते में कई दिग्गज कंपनियां अपने शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा देने वाली हैं। इनमें आईटी दिग्गज Infosys, Tanla Platforms, L&T Tech, REC, Coforge जैसे नाम शामिल हैं। इन कंपनियों के स्टॉक्स सोमवार 27 से 31 अक्टूबर 2025 के बीच एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करने वाले हैं।

एक्स-डिविडेंड ट्रेड का मतलब

जब कोई कंपनी का स्टॉक एक्स-डिविडेंड ट्रेड करता है, तो उस दिन से उसके शेयर में अगले डिविडेंड का मूल्य शामिल नहीं होता। इसका मतलब है कि इस दिन के बाद शेयर खरीदने वाले निवेशक अगले डिविडेंड के हकदार नहीं होंगे।


कंपनी का डिविडेंड सिर्फ उन शेयरधारकों को मिलेगा जिनके पास रिकॉर्ड डेट से पहले 24 घंटे तक शेयर मौजूद हों। बीएसई की जानकारी के अनुसार, अगले हफ्ते कुछ कंपनियां स्टॉक स्प्लिट और अन्य कॉर्पोरेट एक्शन भी करेंगी।

एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने वाले स्टॉक्स

सोमवार, 27 अक्टूबर 2025:

  • 360 ONE WAM Ltd - अंतरिम डिविडेंड ₹6 प्रति शेयर
  • Central Bank of India - अंतरिम डिविडेंड ₹0.2 प्रति शेयर
  • CESC Ltd - अंतरिम डिविडेंड ₹6 प्रति शेयर
  • CRISIL Ltd - अंतरिम डिविडेंड ₹16 प्रति शेयर
  • Infosys Ltd - अंतरिम डिविडेंड ₹23 प्रति शेयर
  • L&T Technology Services Ltd - अंतरिम डिविडेंड ₹18 प्रति शेयर
  • PCBL Chemical Ltd - अंतरिम डिविडेंड ₹6 प्रति शेयर
  • REC Ltd - अंतरिम डिविडेंड ₹4.6 प्रति शेयर
  • Tanla Platforms Ltd - अंतरिम डिविडेंड ₹6 प्रति शेयरशुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025:
  • Coforge Ltd - अंतरिम डिविडेंड ₹4 प्रति शेयर
  • Jasch Gauging Technologies Ltd – अंतरिम डिविडेंड
  • Julien Agro Infratech Ltd – अंतरिम डिविडेंड ₹0.01 प्रति शेयर
  • Laurus Labs Ltd – अंतरिम डिविडेंड ₹0.80 प्रति शेयर
  • NRB Bearings Ltd – अंतरिम डिविडेंड ₹2.5 प्रति शेयर
  • PDS Ltd – अंतरिम डिविडेंड
  • Supreme Petrochem Ltd – अंतरिम डिविडेंड ₹2.5 प्रति शेयर

अगले हफ्ते के एक्स-स्टॉक स्प्लिट

KSE Ltd अपने शेयर की फेस वैल्यू ₹10 से घटाकर ₹1 कर रही है। हर पुराने शेयरधारक को 1 स्टॉक पर 10 नए स्टॉक मिलेंगे। इसका मतलब है कि आपके पास शेयरों की संख्या बढ़ जाएगी, लेकिन कुल वैल्यू वही रहेगी। स्टॉक स्प्लिट का उद्देश्य शेयर की लिक्विडिटी बढ़ाना है, ताकि इसे खरीदना और बेचना आसान हो जाए।

अन्य कॉर्पोरेट एक्शन

  • Dhani Services Ltd – शेयर एमालगमेशन, मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025
  • Indiabulls Enterprises Ltd – शेयर एमालगमेशन, मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025
  • Dalmia Bharat Sugar and Industries Ltd – स्पिन-ऑफ शेयर, शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025
  • Mangalore Chemicals & Fertilizers Ltd – एमालगमेशन, शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025
  • Modern Insulators Ltd – स्पिन-ऑफ शेयर, शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025

Stock in Focus: ₹6828 करोड़ का मिला ऑर्डर, फोकस में रहेगा कंस्ट्रक्शन कंपनी का स्टॉक

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।