Global Market : एशिया बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है। उधर अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील की उम्मीद से US INDICES रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। S&P500 इंडेक्स 6900 के स्तर के करीब बंद हुआ। यूबीएस का कहना है कि जून 2026 तक S&P500 7300 संभव है। सेमीकंडक्टर शेयरों की तेजी से नैस्डेक चढ़ा। 7 बड़े टेक शेयरों में करीब 3% की तेजी दिखी। हालांकि US के रेयर अर्थ शेयरों में कल दबाव दिखा। स्कॉट बेसेंट के बयान के बाद शेयर में दबाव दिखा। बेसेंट ने कहा था कि चीन एक्सपोर्ट बैन को एक साल तक स्थगित करेगा।
Trump–Xi मुलाकात से उम्मीदें बढ़ीं
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की होने वाली मुलाकात से निवेशक उत्साहित हैं। ट्रंप ने कहा-“मुझे राष्ट्रपति शी पर बहुत सम्मान है। मुझे यकीन है कि हम इस मुलाकात से एक अच्छी डील लेकर बाहर आएंगे। दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव कम होने की उम्मीद से बाजारों में नई ऊर्जा आई है।
टोक्यो में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापान की नई प्रधानमंत्री साने ताकाइची की मुलाकात मंगलवार को होने वाली है। ट्रंप सोमवार को टोक्यो पहुंचे और सम्राट नारुहितो से मुलाकात कर चुके हैं। यह ताकाइची के लिए एक अहम कूटनीतिक क्षण माना जा रहा है,क्योंकि वह जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री हैं और यह उनकी पहली अंतरराष्ट्रीय बैठक होगी।
निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि यह मुलाकात अमेरिका–जापान व्यापार संबंधों रक्षा सहयोग पर चर्चा हो सकती है। साथ ही तकनीकी क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा का मुद्दा भी उठ सकता है।
शेयर का भाव कल रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचा। कंपनी AI एक्सीलेटर चिप लॉन्च करेगी । AI इनफ्रेंस बाजार के लिए चिप का लॉन्च करेगा। पहले कंपनी का फोकस डेटा सेंटर पर नहीं था लेकिन अब कंपनी Nvidia, AMD को टक्कर दे रही है। 2026 से AI 200 चिप की बिक्री शुरू होगी। 2027 से AI 250 चिप की बिक्री शुरू होगी।
कंपनी ने अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए। ऑटोमोटिव, इंडस्ट्रियल ग्राहकों को चिप सप्लाई करती है। Q4 में आय $3.2-3.4 बिलियन रहने की उम्मीद है। कंपनी को ऑटोमोटिव चिप की ओवर सप्लाई खत्म होने की उम्मीद है।
एशियाई इंडेक्सों पर नजर डालें तो गिफ्ट निफ्टी 37.50 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 26,053.50 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, निक्केई 88.32 अंक यानी 0.17 फीसदी की कमजोरी के साथ 50,420 के स्तर पर नजर आ रहा है। हैंग सेंग 8.70 अंक यानी 0.03 फीसदी की कमजोरी के साथ 26,420 के स्तर पर नजर आ रहा है। ताईवान का बाजार 90.76 अंक यानी 0.32 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। कोस्पी में 0.98 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। शांघाई कंपोजिट भी हल्की गिरावट के साथ लाल निशान में है।