Stock Market Highlight: सेंसेक्स 151 अंक टूटा, निफ्टी 25950 के नीचे हुआ बंद, रियल्टी, IT इंडेक्स में दिखा दबाव - live stock market today october 28 updates bse nse sensex nifty latest news crude aditya birla capital mazagon dock dilip buildcon pnb housing finance sai silks share price | Moneycontrol Hindi

लाइव ब्लॉग

OCTOBER 28, 2025/ 3:36 PM

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 151 अंक टूटा, निफ्टी 25950 के नीचे हुआ बंद, रियल्टी, IT इंडेक्स में दिखा दबाव

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 150.68 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 84,628.16 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 29.85 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 25,936.20 के स्तर पर बंद हुआ

Story continues below Advertisement

Stock Market Highlight:अक्टूबर एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और आखिरी घंटे में बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए। हालांकि मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग रही। बैंक निफ्टी 156 प्वाइंट ऊपर चढ़कर बंद हुआ। PSU बैंक, मेटल शेयरों में खरीदारी रही जबकि रियल्टी, IT, PSE इंडेक्स गिरकर बंद हुए।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 150.68 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिर

Stock Market Highlight:अक्टूबर एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और आखिरी घंटे में बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए।
OCTOBER 28, 20253:33 PM IST

Stock Market Highlight: लाल निशान में बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी

अक्टूबर एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और आखिरी घंटे में बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए। हालांकि मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग रही। बैंक निफ्टी 156 प्वाइंट ऊपर चढ़कर बंद हुआ। PSU बैंक, मेटल शेयरों में खरीदारी रही जबकि रियल्टी, IT, PSE इंडेक्स गिरकर बंद हुए।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 150.68 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 84,628.16 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 29.85 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 25,936.20 के स्तर पर बंद हुआ।

OCTOBER 28, 20253:23 PM IST

Stock Market Live Update: Infibeam Avenues को प्रीपेड भुगतान उपकरणों के लिए RBI की मंज़ूरी

भारतीय रिज़र्व बैंक ने Infibeam Avenues को प्रीपेड भुगतान उपकरण जारी करने की सैद्धांतिक मंज़ूरी दे दी है। Infibeam Avenuesका शेयर 0.48 रुपये या 2.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19.27 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

शेयर ने क्रमशः 01 नवंबर, 2024 और 07 अप्रैल, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 29.59 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 14.11 रुपये को छुआ।वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 34.88 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 36.57 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

OCTOBER 28, 20253:16 PM IST

Stock Market Live Update:Tata Chem ,NCDs से रकम जुटाने पर 1 नवंबर को बोर्ड बैठक होगी

NCDs से रकम जुटाने पर 1 नवंबर को बोर्ड बैठक होगी। NCDs से रकम जुटाने पर विचार करेगी । 1 नवंबर को बोर्ड बैठक में विचार होगा।

OCTOBER 28, 20253:10 PM IST

Stock Market Live Update: Premier Explosives का ऐलान, मिले ₹429.56 करोड़ के डिफेंस ऑर्डर

Premier Explosives के शेयर को रक्षा मंत्रालय से चैफ और फ्लेयर्स की सप्लाई के लिए ₹429.56 करोड़ के ऑर्डर मिले हैं। इन ऑर्डरों को बारह महीनों के भीतर पूरा किया जाना है।कंपनी ने घोषणा की कि ये ऑर्डर भारत गणराज्य की सरकार से प्राप्त हुए थे। यह जानकारी सेबी (लिस्टिंग ऑब्लिगेशंस एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट्स) रेगुलेशंस, 2015 के रेगुलेशन 30 के तहत दी गई है।

OCTOBER 28, 20253:08 PM IST

Stock Market Live Update:ऑथम इन्वेस्टमेंट ₹153.34 करोड़ में BIC सेलो इंडिया का करेगी अधिग्रहण

Authum Investment & Infrastructure Ltd. ₹153.34 करोड़ के नकद में, जो कि शेयर मार्केट में कारोबार बंद होने पर परिवर्तन के अधीन है, BIC Cello (India) Private Limited के 100 प्रतिशत शेयरों का अधिग्रहण करने के लिए सहमत हो गई है। अधिग्रहण 30 दिनों के भीतर पूरा होने की उम्मीद है, जो कि सामान्य समापन शर्तों के अधीन है।

OCTOBER 28, 20253:06 PM IST

Stock Market Live Update: IIFL Capital में बड़ा PE फंड कर सकता है निवेश

IIFL Capital में बड़ा PE फंड निवेश कर सकता है। IIFL Capital में निवेश की रेस में TPG Capital सबसे आगे रहा। IIFL Capital में TPG Capital 19.99% तक हिस्सा ले सकता है । Bain Capital भी IIFL Capital में निवेश की रेस में शामिल है । डील 2500 करोड़ से ज्यादा में हो सकता है। खबर पर IIFL Capital की प्रतिक्रिया का इंतजार है।

OCTOBER 28, 20253:04 PM IST

Stock Market Live Update: Amara Raja Energy & Mobility ने चंद्रशेखर राधाकृष्णन को चीफ बिजनेस ऑफिसर नियुक्त किया

Amara Raja Energy & Mobility Limited ने 27 अक्टूबर, 2025 से प्रभावी, चंद्रशेखर राधाकृष्णन को चीफ बिजनेस ऑफिसर – ऑटोमोटिव के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है। यह नियुक्ति सेबी (लिस्टिंग ऑब्लिगेशंस एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट्स) रेगुलेशंस, 2015 के साथ पठित रेगुलेशन 30 के शेड्यूल III के अनुसार है।

चंद्रशेखर राधाकृष्णन भारत और SAARC क्षेत्र में कंपनी की बिजनेस रणनीति को चलाने, ब्रांड पोजिशनिंग को मजबूत करने और एकीकृत मार्केटिंग पहलों के माध्यम से बिजनेस की ग्रोथ को सक्षम करने के लिए जिम्मेदार होंगे।

OCTOBER 28, 20253:03 PM IST

TVS MOTOR Q2 (STANDALONE): मुनाफा 663 करोड़ रुपये से बढ़कर 906 करोड़ रुपये पर रहा

कंपनी का मुनाफा 663 करोड़ रुपये से बढ़कर 906 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 9,228 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,905 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA मार्जिन 12.70% पर रहा जबकि 13% पर रहने का अनुमान था। EBITDA 1,080 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,508करोड़ रुपये पर आया। EBITDA मार्जिन 11.70% से बढ़कर 12.70% पर रहा।

OCTOBER 28, 20252:56 PM IST

Stock Market Live Update:ट्रेडिंग में तकनीकी दिक्कतों की जांच शुरू की- एमसीएक्स

ट्रेडिंग में तकनीकी दिक्कतों पर MCX का बयान देते हुए कहा कि ट्रेडिंग में तकनीकी दिक्कतों की जांच शुरू की। MCX ने दिक्कतें दूर करने पर जरूरी कदम उठाए। तकनीकी कारणों का पता करके जानकारी देंगे। असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं। ट्रेडर्स के धैर्य और सहयोग की सराहना करते है। ऑपरेशंस को डिजास्टर रिकवरी साइट पर शिफ्ट किया। सभी ट्रेडिंग सिस्टम अब सामान्य रूप से संचालित किया। गड़बड़ी की जांच प्राथमिकता पर शुरू की गई है। सुधारा के लिए जरूरी उपायों को लागू करेंगे। MCX की ओर से की गई कार्रवाई की जानकारी देंगे।

OCTOBER 28, 20252:48 PM IST

Stock Market Live Update:प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स को 429.6 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स को रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार से चाफ और फ्लेयर्स की आपूर्ति के लिए कुल 429.56 करोड़ रुपये (जीएसटी सहित) का ऑर्डर मिला है, जिसकी आपूर्ति बारह महीनों की अवधि में की जानी है।

OCTOBER 28, 20252:41 PM IST

Stock Market Live Update:MCX पर सोने-चांदी में गिरावट पर कारोबार

MCX पर सोने-चांदी में गिरावट पर कारोबार हो रहा है। जबकि MCX पर चांदी में 3,900 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है। MCX पर सोने में `3,300रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिल रही है

OCTOBER 28, 20252:00 PM IST

Stock Market Live Update: मेटल्स पर एम्के की रिपोर्ट

कॉपर कीमतें $11,000/टन के रिकॉर्ड हाई के पास पहुंचा। फेड रेल कटौती की उम्मीद से बेस मेटल डिमांड बढ़ेगी। सप्लाई में कमी और कॉस्ट बढ़ने से कीमतें बढ़ रही हैं। मौजूदा स्तर पर सिल्वर, जिंक कीमतें कंसोलिडेट कर रही हैं। मार्जिन सुधरने के साथ एल्युमीनियम डिमांड मजबूत देखने को मिल रहा है। एल्युमीनियम डिमांड-सप्लाई काफी टाइट, कैपिसिटी यूटिलाइजेशन 98% पर है। चीन इस साल स्टील उत्पादन में 8.5% की कटौती करेगा। इस साल चीन स्टील उतपदाना 50 mt घटाएगा।

OCTOBER 28, 20251:59 PM IST

Stock Market Live Update:रबी सीजन के लिए कैबिनेट का बड़ा फैसला

फर्टिलाइजर कंपनियों को बड़ी राहत मिली। कैबिनेट ने रबी सीजन के लिए 28,000 करोड़ रुपये की फर्टिलाइजर सब्सिडी को मंजूरी दी।

OCTOBER 28, 20251:36 PM IST

Stock Market Live Update:Ola Electric ने अपने 4680 भारत सेल से चलने वाले वाहनों के लिए ARAI प्रमाणन प्राप्त किया

ओला इलेक्ट्रिक ने आज घोषणा की कि उसके स्वदेशी रूप से विकसित और निर्मित 5.2 kWh कॉन्फ़िगरेशन वाले 4680 भारत सेल बैटरी पैक को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी नवीनतम AIS-156 संशोधन 4 मानकों के तहत ARAI प्रमाणन प्राप्त हो गया है।

इस प्रमाणन के साथ, ओला जल्द ही अपने 4680 भारत सेल से चलने वाले वाहनों को बाज़ार में उतारेगी। यह प्रमाणित पैक S1 Pro+ (5.2 kWh) पर पहली बार उपलब्ध होगा, जिससे S1 ओला का पहला वाहन बन जाएगा जो अपनी घरेलू सेल तकनीक से संचालित होगा।

OCTOBER 28, 20251:30 PM IST

Stock Market Live Update:MCX पर भाव आने शुरू हुए

MCX पर भाव आने शुरू हुए। फिलहाल MCX पर स्पेशल सेशन हुआ। दोपहर 1:24 बजे तक MCX पर स्पेशल सेशन हुए। MCX पर सामान्य ट्रेडिंग बहाल हुआ। करीब 4 घंटे 20 मिनट बाद ट्रेडिंग बहाल हुआ।

OCTOBER 28, 20251:10 PM IST

Stock Market Live Update: ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने ESOP के तहत एलॉट किए 6,450 शेयर

ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने 28 अक्टूबर, 2025 को अपने एम्प्लॉयी स्टॉक ऑप्शन स्कीम (ESOP) के तहत 6,450 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं।

OCTOBER 28, 202512:53 PM IST

Stock Market Live Update:L&T हेवी इंजीनियरिंग को भारत और विदेशों में ऑर्डर मिले

एलएंडटी के हेवी इंजीनियरिंग वर्टिकल ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजारों में कई ऑर्डर हासिल किए हैं।अंतराष्ट्रीय स्तर पर वर्टिकल को संयुक्त राज्य अमेरिका से एनजीएल फ्रैक्शनेटर परियोजना के लिए वेसल्स और लुइसियाना में ब्लू अमोनिया परियोजना के लिए कार्ट्रिज बनाने का ऑर्डर मिला है।

OCTOBER 28, 202512:15 PM IST

Stock Market Live Update:दिन के निचले स्तर पर पहुंचा बाजार

बाजार दिन के निचले स्तर पर पहुंचा। निफ्टी में करीब 130 प्वाइंट की गिरावट रही। रियल्टी, IT, FMCG शेयरों में दबाव देखने को मिला।

OCTOBER 28, 202512:15 PM IST

Stock Market Live Update: HINDUSTAN AERONAUTICS ने United Aircraft Corporation के साथ MoU किया

United Aircraft Corporation के साथ MoU किया। Moscow में SJ-100 के प्रोडक्शन के लिए MoU किया। 2 इंजन वाली NARROW बॉडी SJ-100 एयरक्राफ्ट है।

OCTOBER 28, 202512:13 PM IST

Stock Market Live Update: 11% टूट गया Canara Robeco AMC का शेयर

केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी के शेयरों को सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे से तगड़ा शॉक लगा और यह 11% से अधिक टूट गया। करीब 12 दिन पहले लिस्ट हुई केनरा रोबेको एएमसी ने लिस्टिंग के बाद पहली बार कारोबारी नतीजे पेश किए और निवेशक धड़ाधड़ शेयर बेचने लगे। फिलहाल बीएसई पर यह 6.50% की गिरावट के साथ ₹327.75 पर है। इंट्रा-डे में यह 11.23% टूटकर ₹311.20 तक आ गया था।

OCTOBER 28, 202511:40 AM IST

Stock Market Live Update:चॉइस ब्रोकिंग की तकनीकी एवं डेरिवेटिव एनालिस्ट अमृता शिंदे की राय

चॉइस ब्रोकिंग की तकनीकी एवं डेरिवेटिव एनालिस्ट अमृता शिंदे का कहना है कि ऊपर की ओर निफ्टी के लिए 26,000-26,100 पर तत्काल रेजिस्टेंस दिखाई दे रहा है। 26,000 से ऊपर की निर्णायक चाल निकट भविष्य में 26,100-26,200 की ओर रैली बढ़ा सकती है। जब तक सूचकांक 25,750 से ऊपर बना रहता है,रुझान सकारात्मक बना रहेगा और गिरावट पर खरीदारी होती रहेगी।

OCTOBER 28, 202511:40 AM IST

Stock Market Live Update:जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के वी.के. विजयकुमार की राय

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के वी.के. विजयकुमार का कहना है कि जीडीपी ग्रोथ और कॉर्पोरेट नतीजों में सुधार से संबंधित संकेतों से भारतीय बाजार को बुनियादी सपोर्ट मिल रहा है। एकमात्र चिंता भारत के अपेक्षाकृत महंगे वैल्यूएशन से है, जो बाजार में तेज तेजी आने पर एफआईआई को फिर से बिकवाली के लिए उसका सकता है। तकनीकी नजरिए से देखें तो निफ्टी अपने अहम सपोर्ट जोन 25,700-25,750 के ऊपर मजबूती से बना हुआ है और इसमें तेजी का रुझान कायम है।

OCTOBER 28, 202510:58 AM IST

Stock Market Live Update:नैरोबी की अपील अदालत ने टाटा केमिकल्स के पक्ष में फैसला सुनाया

नैरोबी की अपील अदालत ने कंपनी की सहायक कंपनी, टाटा केमिकल्स मगदी (टीसीएमएल) के पक्ष में फैसला सुनाया है और कहा है कि काउंटी सरकार द्वारा की गई 783 करोड़ रुपये की मांग मनमानी और गैरकानूनी थी।भूमि की दरें निर्धारित करने के लिए एक खुले और जवाबदेह ढांचे के अभाव में टीसीएमएल भूमि राजस्व बकाया का भुगतान करने के लिए बाध्य नहीं है। टाटा केमिकल्स मगदी (टीसीएमएल) का केन्या के काजियाडो काउंटी सरकार के साथ भूमि की दरों को लेकर की गई मांग को लेकर विवाद चल रहा था।

OCTOBER 28, 202510:54 AM IST

Stock Market Live Update: Waaree Energies का शेयर 2% टूटा

Waaree Energies के शेयरों में मंगलवार के कारोबार में 2.03 प्रतिशत की गिरावट आई और भाव 3,512.80 रुपये प्रति शेयर पर आ गया, जो सुबह 10:34 बजे देखा गया। स्टॉक की गतिविधि पिछली क्लोजिंग से गिरावट दर्शाती है। Waaree Energies निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स का एक हिस्सा है।

OCTOBER 28, 202510:24 AM IST

Stock Market Live Update: दिलीप बिल्डकॉन को 879.3 करोड़ रुपये की परियोजना मिली

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने तमिलनाडु में 879.3 करोड़ रुपये की एक सड़क परियोजना के लिए कंपनी को प्रथम श्रेणी बोलीदाता घोषित किया है। दिलीप बिल्डकॉन का शेयर 6.30 रुपये या 1.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 486.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

शेयर ने क्रमशः 24 सितंबर, 2025 और 28 जनवरी, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 587.90 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 363.45 रुपये को छुआ।वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 17.25 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 33.86 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

OCTOBER 28, 202510:21 AM IST

Stock Market Live Update: MCX पर कामकाज में अब भी आ रही दिक्कतें

MCX पर कामकाज में अब भी दिक्कतें आ रही है। 10:30 AM से कामकाज शुरू होने का अपडेट दिया। MCX ने कहा 10:30 AM से ट्रेडिंग बहाल संभव है। MCX पर करीब डेढ़ घंटे से कामकाज नहीं। एमसीएक्स ने कहा कि MCX पर 10:30 AM से ट्रेडिंग शुरू हो सकती है।

OCTOBER 28, 202510:19 AM IST

Stock Market Live Update:मेहता इक्विटीज़ के वीपी कमोडिटीज राहुल कलंत्री की राय

दो महीने की मज़बूत तेज़ी के बाद पिछले हफ़्ते सोने और चांदी की कीमतों पर भारी बिकवाली का दबाव रहा। सोमवार के सत्र में भी यह कमजोरी जारी रही क्योंकि दोनों धातुएं प्रमुख मनोवैज्ञानिक स्तरों से नीचे गिर गईं - सोना 4,000 डॉलर और चाँदी 47 डॉलर प्रति औंस पर रही।

डॉलर सूचकांक में मज़बूती और चीन व भारत के साथ अमेरिकी व्यापार वार्ता को लेकर नए सिरे से आशावाद के कारण यह गिरावट देखी जा रही है। गाजा शांति वार्ता में प्रगति से भी धारणा प्रभावित हुई, जिससे सभी शेयरों में मुनाफावसूली हुई। हालांकि, रुपये में कमजोरी से सर्राफा कीमतों में गिरावट का समर्थन मिला।

इस बीच आगामी केंद्रीय बैंक बैठकों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है, जिसमें कमज़ोर मुद्रास्फीति के आंकड़ों के बाद फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की उम्मीद है, जबकि ईसीबी और बैंक ऑफ जापान दोनों द्वारा स्थिर नीतिगत रुख बनाए रखने की उम्मीद है।

सोने को 3940-3905 डॉलर पर समर्थन मिल रहा है, जबकि प्रतिरोध 4055-4100 डॉलर पर है। चांदी को 46.10-45.55 डॉलर पर समर्थन और 47.35-48.00 डॉलर पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है।

रुपये में सोने को 1,20,570-1,20,180 रुपये पर समर्थन और 1,21,650-1,22,000 रुपये पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है। चांदी को 1,42,350-1,41,450 रुपये पर समर्थन और 1,44,850-1,45,780 रुपये पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है।

OCTOBER 28, 202510:15 AM IST

Stock Market Live Update: सरकारी बैंक, मेटल, फार्मा में रौनक

सरकारी बैंको में दूसरे दिन भी अच्छी खरीदारी देखने को मिला। इंडेक्स करीब एक परसेंट चढ़ा। साथ ही मेटल और फार्मा शेयरों में भी रौनक देखने को मिली। वहीं रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल और कैपिटल शेयरों में हल्का दबाव दिख रहा है ।

OCTOBER 28, 202510:14 AM IST

Stock Market Live Update:EMS शेयरों में तेजी

इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मंत्रालय की ओर से PLI की मंजूरी से EMS शेयरों में रौनक देखने को मिल रही है। KAYNES TECH में दो परसेंट से ज्यादा की तेजी आई। वहीं सिरमा टेक 5% से ज्यादा उछला ।

OCTOBER 28, 202510:12 AM IST

MCX Technical Glitch: ठप पड़ी कमोडिटी ट्रेडिंग

कच्चे तेल (Crude Oil), गोल्ड (Gold) और सिल्वर (Silver) जैसे कमोडिटीज की ट्रेडिंग करने वाले ट्रेडर्स आज काफी परेशान हो उठे, जब नियत समय पर इनकी ट्रेडिंग शुरू नहीं हो पाई। देश की सबसे बड़ी कमोडिटी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोमवार 28 अक्टूबर 2025 को तकनीकी खामियों का सामना करना पड़ा और इसके चलते कारोबार शुरू होने में देरी हुई और अभी तक ट्रेडिंग शुरू नहीं हो पाई है। पहले एमसीएक्स पर ट्रेडिंग के 9:30 AM बजे शुरू होने की उम्मीद जताई गई थी जिसे फिर आगे खिसकाकर 9:45 AM और फिर 10:00 AM कर दिया गया लेकिन अब तक ट्रे़डिंग शुरू नहीं हो पाई है।

OCTOBER 28, 202510:11 AM IST

Stock Market Live Update: सनोफी इंडिया ने दीपक अरोड़ा को प्रबंध निदेशक नियुक्त किया

निदेशक मंडल ने दीपक अरोड़ा को तीन साल के कार्यकाल के लिए कंपनी के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है, जो 27 अक्टूबर से प्रभावी होगा। हालांकि, रशीद अयारी ने 26 अक्टूबर से कंपनी के अंतरिम प्रबंध निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है। वह पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में कंपनी में अपनी भूमिका निभाते रहेंगे।

OCTOBER 28, 202510:03 AM IST

Stock Market Live Update: KPI Green को 40.96 मेगावाट सौर और पवन-सौर हाइब्रिड विद्युत परियोजनाओं के लिए चार्जिंग की मंजूरी मिली

कंपनी को अपने सीपीपी व्यवसाय खंड के अंतर्गत 40.96 मेगावाट सौर और पवन-सौर हाइब्रिड विद्युत परियोजनाओं के लिए चार्जिंग/ऊर्जीकरण की मंजूरी मिली है। ये परियोजनाएं मेसर्स केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और कंपनी की सहायक कंपनी मेसर्स सन ड्रॉप्स एनर्जिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिष्ठित ग्राहकों के लिए विकसित की गई हैं।

OCTOBER 28, 202510:02 AM IST

Stock Market Live Update: Epack Prefab Technologies को 139.61 करोड़ रुपये के खरीद ऑर्डर मिले

कंपनी को जेके सीमेंट, टेक्निकल एसोसिएट्स ट्रांसफॉर्मर्स और सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस से 139.61 करोड़ रुपये के खरीद ऑर्डर मिले हैं।

OCTOBER 28, 20259:59 AM IST

Stock Market Live Update:रेल विकास निगम एक पुल परियोजना के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनी

यह कंपनी पूर्वोत्तर रेलवे की 165.5 करोड़ रुपये की एक पुल परियोजना के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी (एल-1) बनकर उभरी है। रेल विकास निगम का शेयर भाव 1 रुपये या 0.30 प्रतिशत बढ़कर 331.05 रुपये पर था।

शेयर ने क्रमशः 01 फरवरी, 2025 और 07 अप्रैल, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 501.55 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 295.25 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 33.99 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 12.13 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

OCTOBER 28, 20259:21 AM IST

Stock Market Live Update:गोल्डमैन सैक्स ने धनी सर्विसेज में 0.62% हिस्सेदारी खरीदी

गोल्डमैन सैक्स बैंक यूरोप एसई - ओडीआई ने धनी सर्विसेज में 51.26 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 41.14 लाख शेयर (चुकता इक्विटी का 0.62%) खरीदे, जिनकी कुल कीमत 21.09 करोड़ रुपये है।

शेयर ने 3 जनवरी, 2025 और 7 अप्रैल, 2025 को क्रमशः 52-सप्ताह के उच्चतम मूल्य 109.85 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम मूल्य 50.00 रुपये को छुआ।वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम मूल्य से 53.39 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम मूल्य से 2.4 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

OCTOBER 28, 20259:20 AM IST

Stock Market LIVE Updates:सेंसेक्स की चाल सपाट , निफ्टी 26000 के करीब खुला

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार की शुरुआत 28अक्टूबर को सपाट हुई। निफ्टी 26000 के करीब खुला। सेंसेक्स 51.81 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 84,807.23 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 10.65 अंक यानी 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 25,974.60के स्तर पर नजर आ रहा हैं

OCTOBER 28, 20259:07 AM IST

Stock Market Live Update:प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी में दिखा दबाव

प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी में दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स 250.68 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 84,528.16 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 108.50 अंक यानी 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 25,857.55 के स्तर पर नजर आ रहा हैं

OCTOBER 28, 20258:50 AM IST

Stock Market Live Update:HDFC Securities के नागराज शेट्टी की राय

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि बाजार का ट्रेंड फिलहाल पॉजिटिव बना हुआ है। निफ्टी जल्द ही 26,300-26,400 के रेजिस्टेंस जोन की ओर बढ़ सकता है। वहीं, इसके लिए तत्काल सपोर्ट 25,700 के स्तर पर है।

OCTOBER 28, 20258:50 AM IST

Stock Market Live Update:LKP Securities के रुपक डे की राय

LKP Securities के रुपक डे ने कहा कि निफ्टी की शुरुआत मजबूत रही और दिनभर यह F&O एक्सपायरी से पहले एक सीमित दायरे में कारोबार करता रहा। उनके मुताबिक, सेंटीमेंट अब भी पॉजिटिव है क्योंकि इंडेक्स ब्रेकआउट लेवल के ऊपर बना हुआ है। इसलिए गिरावट आने पर बाजार में खरीदारी की संभावना बनी रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि अगर निफ्टी 26,000 के ऊपर decisively क्लोज होता है, तो शॉर्ट टर्म में यह 26,500 तक की तेजी दिखा सकता है। वहीं, नीचे की ओर मजबूत सपोर्ट 25,700 पर बना हुआ है।

OCTOBER 28, 20258:50 AM IST

Stock Market Live Update:एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने पारादीप बंदरगाह प्राधिकरण के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

कंपनी ने पारादीप बंदरगाह क्षेत्र में हरित हाइड्रोजन-आधारित गतिशीलता परियोजनाओं के कार्यान्वयन में सहयोग करने और हरित हाइड्रोजन एवं इसके व्युत्पन्नों के लिए परियोजनाओं की स्थापना की संभावनाओं का पता लगाने के लिए पारादीप बंदरगाह प्राधिकरण के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

OCTOBER 28, 20258:39 AM IST

Stock Market Live Update: श्री सीमेंट, टाटा कैपिटल, टीवीएस मोटर सहित अन्य कंपनियां आज अपनी तिमाही आय घोषित करेंगी

श्री सीमेंट, टाटा कैपिटल, टीवीएस मोटर कंपनी, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज़, आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट, अदानी ग्रीन एनर्जी, अदानी टोटल गैस, ब्लू डार्ट एक्सप्रेस, कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज़, कारट्रेड टेक, क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण, हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज़, आईसीआरए, जिंदल स्टील, नोवार्टिस इंडिया, प्रीमियर एनर्जीज़, सम्ही होटल्स, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी, सुंदरम फास्टनर्स और टीटीके प्रेस्टीज आज अपनी तिमाही आय घोषित करेंगी।

OCTOBER 28, 20258:38 AM IST

Stock Market Live Update:RBI ने जना स्मॉल फाइनेंस बैंक का यूनिवर्सल बैंक का दर्जा पाने का आवेदन वापस कर दिया

RBI ने यूनिवर्सल बैंक में स्वैच्छिक परिवर्तन के लिए किया गया आवेदन RBI के परिपत्र में उल्लिखित मानदंडों को पूरा न करने के कारण वापस कर दिया है।

OCTOBER 28, 20258:29 AM IST

Stock Market Live Update:Megasoft arm की शाखा नैस्मिथ ग्रुप, यूनाइटेड किंगडम में 100% हिस्सेदारी हासिल करेगी

कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, सिग्मा एडवांस्ड सिस्टम्स यूके ने नैस्मिथ ग्रुप, यूनाइटेड किंगडम में 100% हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए एक शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

यह अधिग्रहण कंपनी को एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र में एक वैश्विक मंच प्रदान करता है और कंपनी को अकार्बनिक रूप से विकास की अपनी रणनीति के अनुरूप तेज़ी से विस्तार करने में भी सक्षम बनाता है।

OCTOBER 28, 20258:29 AM IST

Global Market Cues: आज होगी ट्रंप और साने ताकाइची की मुलाकात

टोक्यो में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापान की नई प्रधानमंत्री साने ताकाइची की मुलाकात मंगलवार को होने वाली है। ट्रंप सोमवार को टोक्यो पहुंचे और सम्राट नारुहितो से मुलाकात कर चुके हैं। यह ताकाइची के लिए एक अहम कूटनीतिक क्षण माना जा रहा है,क्योंकि वह जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री हैं और यह उनकी पहली अंतरराष्ट्रीय बैठक होगी। निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि यह मुलाकात अमेरिका–जापान व्यापार संबंधों रक्षा सहयोग और एशिया-प्रशांत क्षेत्र की आर्थिक स्थिरता पर कुछ स्पष्ट संकेत देगी।

OCTOBER 28, 20258:21 AM IST

Stock Market Live Update: एशियाई बाजारों की चाल

एशियाई इंडेक्सों पर नजर डालें तो गिफ्ट निफ्टी 37.50 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 26,053.50 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, निक्केई 88.32 अंक यानी 0.17 फीसदी की कमजोरी के साथ 50,420 के स्तर पर नजर आ रहा है। हैंग सेंग 8.70 अंक यानी 0.03 फीसदी की कमजोरी के साथ 26,420 के स्तर पर नजर आ रहा है। ताईवान का बाजार 90.76 अंक यानी 0.32 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। कोस्पी में 0.98 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। शांघाई कंपोजिट भी हल्की गिरावट के साथ लाल निशान में है।

OCTOBER 28, 20258:20 AM IST

Stock Market Live Update: HDFC Securities के नंदीश शाह की राय

HDFC Securities के नंदीश शाह ने कहा कि पिछले कई सेशंस से निफ्टी लगातार अपने 5-DEMA (डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के ऊपर क्लोज हो रहा है, जो साफ तौर पर बुलिश ट्रेंड का संकेत देता है। उन्होंने कहा कि अगर निफ्टी 26,104 के हालिया स्विंग हाई के ऊपर क्लोज होता है, तो बेयरिश (bearish) संकेत खत्म हो जाएंगे। फिर इंडेक्स ऑल-टाइम हाई 26,277 या उससे ऊपर के स्तर तक जा सकता है।

OCTOBER 28, 20258:13 AM IST

Stock Market Live Update:ट्रंप-शी और केंद्रीय बैंक की बैठकों की तैयारी में व्यापारियों के बीच डॉलर में नरमी

अमेरिका में केंद्रीय बैंक की बैठकों से पहले मंगलवार को डॉलर कमजोर रहा, जिसमें ब्याज दरों में कटौती की संभावना है। साथ ही, निवेशक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एशिया दौरे पर भी नज़र बनाए हुए हैं, जहाँ वे चीन के साथ व्यापार समझौते की उम्मीद कर रहे हैं।

दुनिया की दो शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार तनाव कम होने के शुरुआती संकेतों के कारण सोमवार को जोखिम में तेजी आई, और डॉलर प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले कमजोर हुआ। निवेशकों को आशंका है कि कोई भी वास्तविक चीन-अमेरिका समझौता जश्न मनाने के लिए बहुत कम अवसर प्रदान करेगा।

डॉलर सूचकांक, जो छह अन्य मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा का मूल्यांकन करता है, एशियाई बाजारों में शुरुआती घंटों में 98.786 पर स्थिर रहा, जबकि पिछले सत्र में इसमें 0.15% की गिरावट आई थी।

OCTOBER 28, 20258:06 AM IST

Stock Market Live Update:कच्चे तेल की तेजी थमीं

तेल की कीमतों में मंगलवार को भी गिरावट जारी रही, जो पिछले दो सत्रों की गिरावट को और बढ़ाती है। ओपेक द्वारा उत्पादन बढ़ाने की योजनाओं के दबाव ने संभावित अमेरिका-चीन व्यापार समझौते की आशा को बेअसर कर दिया।

ब्रेंट क्रूड वायदा 4 सेंट गिरकर 65.58 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड वायदा 9 सेंट गिरकर 61.22 डॉलर पर आ गया।

OCTOBER 28, 20258:04 AM IST

Stock Market Live Update:इंडस टावर के ठीक ठाक नतीजे रहे

तिमाही आधार पर इंडसटावर का मुनाफा करीब 6 परसेंट बढ़ा मार्जिन में सुधार लेकिन आय फ्लैट रही। इधर मझगांव के अच्छे नतीजे पेश किए। मुनाफा 28 परसेंट उछला है। मार्जिन भी 18.5% से बढ़कर 23.7% हुए।

OCTOBER 28, 20258:03 AM IST

Stock Market Live Update:अनुमान से अच्छे IOC के नतीजे

दूसरी तिमाही में IOC के नतीजे अनुमान से कहीं अच्छे रहे। मुनाफा 34% बढ़ा है। मार्जिन में भी सुधार दिखा। वहीं सोना BLW का प्रॉफिट और रेवेन्यू उम्मीद से कहीं बेहतर रही। लेकिन मार्जिन पर दबाव दिखा।